23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविंद्र भवन का दो करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल शनिवार को पीजी एआइएच विभाग में चल रही क्लास में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को रविंद्र भवन के जीर्णोद्धार के बारे में बताया.

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल शनिवार को पीजी एआइएच विभाग में चल रही क्लास में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को रविंद्र भवन के जीर्णोद्धार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कैंपस स्थित रविंद्र भवन का दो करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. कहा कि आने वाले दिनों में रविंद्र भवन पर्यटकों को आकर्षित करेगा. जीर्णोद्धार को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. सबसे पहले चहारदीवारी का काम शुरू किया जायेगा, जिसको लेकर एस्टीमेट तैयार है. रविंद्र भवन को देखने की प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी ने इच्छा जतायी है. रविंद्र भवन में टैगोर की प्रतिमा लगायी जायेगी. इसी दौरान एक छात्रा ने कहा कि कुलपति सर छात्राओं के लिए विभाग में बाथरूम नहीं है. पानी भी नहीं आता है. पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है. छात्रा की बात सुनते ही कुलपति ने नाराजगी जाहिर की और विवि के इंजीनियर को 24 घंटे के अंदर विभाग के सभी बाथरूम को दुरुस्त करते हुए पानी का इंतजाम करने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी मांगी. इस दौरान वीसी ने मुख्य भवन पर एलइडी बोर्ड व क्लास में स्मार्ट बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया. साथ ही म्यूजियम को भी बेहतर बनाने की बात कही. इस अवसर पर हेड प्रो अशोक कुमार सिन्हा, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ सीपी सिंह, डॉ पवन शेखर, डॉ दिनेश गुप्ता, गेस्ट फैकल्टी डॉ आशा कुमारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे. छात्राओं ने कहा- सर शैक्षणिक भ्रमण पर नहीं भेजा जा रहा विभाग की कुछ छात्राओं ने कहा कि कुलपति सर उन्हें शैक्षणिक भ्रमण पर नहीं भेजा जा रहा है. उनलोगों का अंतिम सेमेस्टर है. लाइब्रेरी में जरूरी पुस्तक नहीं रहती हैं. कुलपति ने छात्राओं को मंदार हिल भेजने का विभाग के हेड को निर्देश दिया. साथ ही किताब की व्यवस्था कराने के लिए भी कहा. वहीं, विभाग के कर्मचारी ने कहा कि दो साल से विभाग में साफ-सफाई को लेकर काफी परेशानी हो रही है. वित्तीय प्रभार किसी को नहीं दिया गया है. वीसी ने नये शिक्षकों की सूची मांगी. साथ ही कहा कि वित्तीय प्रभार दिया जायेगा. फाइल रोकने वालों पर होगी कार्रवाई कुलपति ने मौके से कहा कि विभाग में मूलभूत सुविधा को लेकर फाइल को किसी द्वारा राेका जाता है, तो ऐसे लोगों का नाम बताये. विवि प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में एक मिनट भी नहीं लगायेगा. छत पर पानी जमा देख मरम्मत करने का दिया निर्देश कुलपति विभाग के ऊपरी मंजिला पर स्थित क्लास को भी देखा. छत पर बारिश का जमा पानी देख कर उन्होंने इंजीनियर को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. साथ ही छत पर उग आये झाड़ी की साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें