Loading election data...

30 करोड़ से बनने वाले पंचायत सरकार भवन के लिए कांट्रैक्टरों ने नहीं ली रूचि, फिर से निविदा जारी

पंचायत सरकार भवन बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है. साल भर में बनने वाले भवन के लिए तीन महीने से टेंडर करने में ही उलझा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:11 AM

साल भर में बनने वाले पंचायत सरकार भवन के लिए तीन महीने से कांट्रैक्टर की बहाली में उलझा है विभागवरीय संवाददाता, भागलपुरपंचायत सरकार भवन बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है. साल भर में बनने वाले भवन के लिए तीन महीने से टेंडर करने में ही उलझा हुआ है. दो बार से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी लेकिन, किसी न किसी कारण से रद्द होता रहा है. बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन बनाने में कांट्रैक्टर रूचि नहीं ले रहे हैं. इस वजह से यह टेंडर के पेच में फंसा है. विभाग ने एक बार फिर से टेंडर जारी किया है.

30 करोड़ से 10 जगहों पर बनेगा पंचायत सरकार भवन

जिले में 10 जगहों पर पंचायत सरकार बनेगा. इस पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शाहकुंड प्रखंड के किशनपुर अमखोरिया व दासपुर पंचायत में तीन, खरीक प्रखंड के भवनपुरा व अकीदतपुर में दो, खरीक प्रखंड के लोकमानपुर व उस्मानपुर में दो, सन्हौला प्रखंड के बोड़ा पाठकडीह में एक एवं कहलगांव प्रखंड के आगेरी व मोहनपुर गोघट्टा में दो पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है.

16 अक्तूबर को खोली जायेगी निविदापंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए फिर से निविदा की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. निविदा 16 अक्तूबर को खोली जायेगी. यह जब खुलेगा, तभी पता चलेगा कि कितने कांट्रैक्टरों ने निविदा भरी है. निविदा भरने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर निर्धारित की गयी है.

कोटपंचायत सरकार भवन के लिए किसी ने टेंडर नहीं भरा था. इस वजह से रीटेंडर निकाला गया है. इस बार संभवत: टेंडर फाइनल हो जायेगा. जब कांट्रैक्टर का चयन हो जायेगा, तो इसका निर्माण भी होने लगेगा.

राकेश रंजन, कार्यपालक अभियंताभवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version