पढ़हो-लिखहो बबुआ, कलमिय्ये में जान बा…

पढ़हो-लिखहो बबुआ, कलमिय्ये में जान बा....नून रोटी खाके जिनगी बिताई द, अपने न पढ़बे, त बबुआ का पढ़ालै...लोक गीत गाकर किड्स प्ले का छात्र बालाजी ने साक्षरता लोकगीत गाकर अतिथियों को हैरत में डाल दिया. जज ने भी बिना कुछ सवाल किये बाल कलाकार की मुक्त कंठ से सराहना की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:20 PM

पढ़हो-लिखहो बबुआ, कलमिय्ये में जान बा….नून रोटी खाके जिनगी बिताई द, अपने न पढ़बे, त बबुआ का पढ़ालै…लोक गीत गाकर किड्स प्ले का छात्र बालाजी ने साक्षरता लोकगीत गाकर अतिथियों को हैरत में डाल दिया. जज ने भी बिना कुछ सवाल किये बाल कलाकार की मुक्त कंठ से सराहना की. मौका था सोमवार को नागरिक विकास समिति की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित भागलपुर महोत्सव के दूसरे दिन प्रतियोगिता सत्र का. प्रतियोगिता सत्र में लोक गीत गायन जूनियर, सीनियर, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व फिल्मी गीत गायन का आयोजन किया गया. राशि कुमार ने हमरा बलमजी के बटोहिया…गीत प्रस्तुत किया, तो एक प्रतिभागी ने घीरी-घीरी बदरिया, कैसे मैं खेलू कजरिया ना…गाकर अतिथियों से खूब तालियां बटोरी. लोकगीत गायन सीनियर से गणेश प्रसाद ने कृषि लोकगीत पियबा लगाय छै नायका धान हो पिया…गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया. सौरभ पांडेय ने पिया-पिया रटतै पियर. हमरा के छोड़ी सैया गैले विदेशवा…गाकर श्रोताओं को झूमा दिया. इस दौरान जज ने कुछ जरूरी टिप्स दिये. शिव कुमार ने हे गौरी जन्नत की हूर लगलू….गाया, तो कुमारी मोहिनी ने सावन हो सखी सब कुछ सुहावन…चौमासा गीत प्रस्तुत किया. इस गीत ने विवाह व मनभावन माह से अवगत कराया. जज सतीशचंद्र शर्मा व ओमप्रकाश ने प्रतिभागियों को टिप्स देते हुए प्रोत्साहित किया. मंच का संचालन अंकिता एवं आलोक सिंह ने किया. फिल्मी गीत गायन जृनियर और सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतिभागियों ने गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सेव अर्थ व सेव गर्ल का दिया संदेश फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चार से सात साल के आठ बच्चों ने हिस्सा लिया. कोई श्रीकृष्ण के रूप में, तो कोई तितली बनकर, तो कोई श्रीराम, कोई समाजसेवी बनकर अलग स्वरूप को जीवंत कर दिया. लोगों को बेटी बचाओ के तहत सेव गर्ल का स्लोगन दिया, तो सेव अर्थ के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बालाजी देव अंशुमन श्रीकृष्ण के कॉस्ट्यूम में हेलमेट लगाकर बाइक चलाया और लोगों को हेलमेट पहनने की अपील की, ताकि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाकर जान को जोखिम में न डालें. भक्ति सिंह ने सेव गर्ल का संदेश दिया, वेदांत आनंद ने सेव अर्थ का. प्रीशा ने जादूगर बनकर सभी को हंसाया. अव्यांश देव भ्रष्टाचार पर प्रहार कर रहे थे. रूद्रांश ने राम और अन्यय सिंह ने समाजसेवी के जरिये सद्भावना का संदेश दिया. फैंसी ड्रेस में प्रीशा श्रेष्ठ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रीशा को प्रथम स्थान मिला. अव्यांश को द्वितीय, वेदांत आनंद को तृतीय और भक्ति सिंह को समिति द्वारा अध्यक्षीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version