नये जलमीनार के निर्माण को मिला एनओसी, प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णानंद स्टेडियम के समीप जर्जर जलमीनार के पास नये जलमीनार के निर्माण को लेकर एनओसी मिल गया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:15 AM

शुभंकर, सुलतानगंज

नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णानंद स्टेडियम के समीप जर्जर जलमीनार के पास नये जलमीनार के निर्माण को लेकर एनओसी मिल गया है. जल्द ही प्राक्कलन तैयार होने के बाद बाद निर्माण शुरू होगा. जिससे लोगों को पेयजल की संकट से निजात मिलेगा. पीएचईडी पश्चिम के कार्यपालक अभियंता ने नप ईओ को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि 40 वर्ष पुराना जलमीनार जर्जर हो चुका था. एनओसी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नया पानी टंकी बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी.

जमीन चिह्नित करने को लेकर पूर्व में भेजा गया था पत्र

पुराने जलमीनार की क्षमता कम होने के कारण मात्र दो हजार घरों में कनेक्शन था. इससे इलाके के कई घर जलापूर्ति से वंचित हो रहे थे. सभी को नियमित पानी की सप्लाई हो इसको लेकर नये जलमीनार बनाने का निर्णय लिया गया था. मुख्य पार्षद ने बताया कि जर्जर जलमीनार के जगह नये जलमीनार बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल भागलपुर पश्चिम को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी. बताया कि वर्ष 1984 में जलमीनार बना था, जो वर्तमान में जर्जर स्थिति में है. अधिकारियों के मुताबिक है 30 साल ही इसका सेल्फ लाइफ रहता है. पुराने जलमीनार के स्थान पर बनेगी नयी टंकीनप के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीएचईडी पश्चिम के कार्यपालक अभियंता ने पुराने जलमीनार को हटाकर उसी स्थान पर नये जलमीनार के निर्माण को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है. मुख्य पार्षद ने बताया कि भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता भागलपुर से भी एनओसी मिलने क बाद एई को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि जलमीनार का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को नियमित पानी की सप्लाई होगी और नप के आय में भी काफी वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version