मूल से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारियों से होगी रिकवरी

टीएमबीयू के कई कर्मचारियों द्वारा मूल वेतन से अधिक वेतन लेने का मामला सामने आया है. ऐसे कर्मचारियों से शिक्षा विभाग रिकवरी करने की तैयारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:32 PM

टीएमबीयू के कई कर्मचारियों द्वारा मूल वेतन से अधिक वेतन लेने का मामला सामने आया है. ऐसे कर्मचारियों से शिक्षा विभाग रिकवरी करने की तैयारी कर रही है. कर्मचारियों को वेतन निर्धारण कोषांग से तय किये गये वेतन का ही भुगतान किया जायेगा. बताया जा रहा है कि जो कर्मचारी विवि से अग्रिम राशि लिये हैं, उनसे तीन दिनाें के अंदर समायोजन करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग से इसी सप्ताह वेतन कटाैती, रिकवरी व समायोजन का पत्र भेजा गया है. विवि सूत्रों के अनुसार पांच से लेकर 21 लाख रुपये तक की रिकवरी की जायेगी. इसमें कई कर्मचारी अनुकंपा पर नियुक्त हैं. उनकी नियुक्ति लाेवर डिवीजनल क्लर्क पद पर किया गया था, लेकिन वह कर्मचारी असिस्टेंट पद का वेतन ले रहे हैं. वेतन सत्यापन काेषांग ने उनके वेतन का निर्धारण लाेवर डिवीजनल क्लर्क के आधार पर तय किया है.

उधर, रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने कहा कि मुख्यालय से बाहर हूं. सरकार से पत्र के अनुरूप कार्य किया जायेगा. कहा कि ज्यादा वेतन व अग्रिम का समायोजन किया जायेगा. इसे लेकर कुलपति से मार्गदर्शन लिया जायेगा. कहा कि पत्र के अनुसार वेतन भी काेषांग से तय वेतनमान के अनुसार भुगतान करने के लिए कहा गया है.

—————————–

विद्यार्थी नौकरी लेने वाले नहीं, देने वाले बने

मारवाड़ी कॉलेज के बीबीए विभाग में बुधवार को उद्यमिता विकास पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गयी. प्रशिक्षक देवज्योति मुखर्जी ने विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास से जुड़ी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि विद्यार्थी नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि उद्यमिता को अपनाते हुए नौकरी देने वाले बने. मौके पर विभाग के निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, शाहनवाज, डॉ ज्योत्सना तिवारी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में बीसीए के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version