राजभवन में फिर राज्यपाल के साथ रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों का हुआ संवाद

राजभवन, पटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ प्रदेश के सभी जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का संवाद हुआ. इससे एक दिन पहले गुरुवार को एसएम कॉलेज परिसर में राज्यपाल के साथ भागलपुर के रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी की बैठक हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:38 PM

राजभवन, पटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ प्रदेश के सभी जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का संवाद हुआ. इससे एक दिन पहले गुरुवार को एसएम कॉलेज परिसर में राज्यपाल के साथ भागलपुर के रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी की बैठक हुई थी.

राज्यपाल ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किये जाने वाले कार्यों पर सुझाव दिया. कहा कि रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों को पांच अक्षय मित्र अर्थात टीबी रोग से ग्रसित को मित्र बनाकर उन्हें 500 रुपये मासिक सहायता देनी चाहिए. सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती बीमारी पर भी कई जानकारियां दी. भागलपुर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से चेयरमैन अशोक जीवराजका और सचिव प्रवीण कुमार झा ने भागलपुर शाखा के बैंक एकाउंट में पूर्व के पदाधिकारियों के स्थान पर अभी तक नये पदाधिकारियों का नाम एक वर्ष बीत जाने पर भी प्रतिस्थापित नहीं होने पर चिंता जतायी. साथ ही कहा कि इससे विकास कार्य बाधित हो रहा है. बिहार के सभी जिलों में रेडक्रॉस के बैंक एकाउंट में पूर्व के अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर चेंज होकर नयी प्रबंध समिति के डिप्टी चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर प्रतिस्थापित हो चुके हैं. राज्यपाल को बाढ़ के दौरान किये गये राहत कार्यों की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version