Hit and Run : मौत के मामले में 17 और दुर्घटना में 10 प्रतिशत की कमी

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गुरुवार को समीक्षा भवन में हिट एंड रन व सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. डीटीओ ने बताया कि हिट एंड रन के मामले में जिलाधिकारी को स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार है. राशि जीआइसी द्वारा भुगतान की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:55 PM

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गुरुवार को समीक्षा भवन में हिट एंड रन व सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. डीटीओ ने बताया कि हिट एंड रन के मामले में जिलाधिकारी को स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार है. राशि जीआइसी द्वारा भुगतान की जाती है. लिहाजा हिट एंड रन के मामले घटित होते ही थाना तुरंत प्रतिवेदन भेज दें.

20 प्रतिशत तक कम दुर्घटना का लक्ष्य

डीटीओ ने कहा कि 122 मामले हिट एंड रन के निष्पादित किये गये हैं. वर्तमान वर्ष में मामलों में 17 प्रतिशत की कमी हुई है. मृत्यु में 17 प्रतिशत और दुर्घटना में 10 प्रतिशत की कमी हुई है. डीएम ने इसे घटा कर 20 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया. डीटीओ ने प्रस्ताव दिया कि सभी थानों द्वारा सप्ताह में एक दिन हेलमेट व सीट बेल्ट की चेकिंग की जाये, तो दुर्घटना में काफी कमी आयेगी.

दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने पर मिलेगा पुरस्कार

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मदद करने वाले को प्रशस्ति पत्र व 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है. ऐसे मददगार लोगों की सूची सभी थानों को उपलब्ध कराने कहा गया. आइ रेड के ऑनलाइन रिकार्ड की आवश्यकता इ-कोर्ट शुरू होते ही पड़ेगी. डीएम ने कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट की चेकिंग नियमित रूप से करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version