नवगछिया. क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ अविनाश कुमार ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. प्रसव कक्ष, ओपीडी, ओटी, 50 बेड के फेब्रिकेटेड अस्पताल, पीने का पानी, पेशाब घर, शौचालय की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि प्रीपेड 50 बेड का अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस होकर बन गया है. अभी तक इसका उद्धघाटन नहीं हुआ. इस संबंध में पदाधिकारियों से बात की जायेगी. शीघ्र इसका उद्धघाटन किया जायेगा, ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके. टेस्ट रिपोर्ट कितनी देर में दी जाती है. इस संबंध में तकनीशियन से पूछताछ की गयी. एक दिन बाद टेस्ट रिपोर्ट दी जाती है, तो दूसरे चिकित्सक उस रिपोर्ट को देखेंगे. इससे कुछ अंतर आ जाता है. टेस्ट रिपोर्ट सेम डे दी जाए, तो वहीं चिकित्सक रिपोर्ट देख लेंगे. यह रोगी के लिए बहुत अच्छा होगा. ओपीडी के जर्जर भवन मरम्मत के लायक भी नहीं है. इसको तोड़कर दोबारा बनाना ही ठीक होगा. ब्लड स्टोरेज के लिए लाइसेंस आवश्यक है. लाइसेंस की व्यवस्था की जा रही है. यदि भविष्य में ट्रामा सेंटर खुलता हैं, तो उसके लिए भी ब्लड बैंक आवश्यक है. प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए ब्लड बैंक आवश्यक है ही उससे भी अधिक सड़क दुर्घटना में घायल के लिए ब्लड बैंक आवश्यक है. रोजाना सड़क दुर्घटना में घायल होकर कई लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं. संसाधन के अभाव में उसे भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. ट्रामा सेंटर खुल जाने से घायल लोगों का जीवन बच पायेगा. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.
क्षेत्रीय उपनिदेशक ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण
सुलतानगंज भीरखूर्द के उधाडीह में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घटिया सामग्री लगाने का मामला प्रकाश में आते ही मुखिया चंदन कुमार ने काम को रोक गुणवत्तापूर्ण सामान लगाने को कहा. सामग्री में सुधार करने के बाद काम शुरू किया गया. मुखिया ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया ईंट, बालू का उपयोग किया जा रहा था. गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पुराने स्वास्थ्य केंद्र के बगल में कराया जा रहा है. सामग्री सही लगाने के बाद काम शुरू कर दिया गया है. संवेदक संजीव कुमार ने बताया कि एमआइसीएल के तहत दो मंजिला स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है. मॉडल प्राक्कलन है. ईंट घटिया लगाने का आरोप के बाद ईंट को बदल दिया गया है. निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है