20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रार ने रिसर्च हॉस्टल व पीजी स्टैटिक्स विभाग का निरीक्षण

रजिस्ट्रार ने रिसर्च हॉस्टल व पीजी स्टैटिक्स विभाग का निरीक्षण

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को पीजी स्टैटिक्स व कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग का निरीक्षण किया. कुलसचिव ने विभाग में हुए कंस्ट्रक्शन कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने विभाग के सभी भवनों, कमरों और परिसर का निरीक्षण किया. शौचालयों की स्थिति को भी उन्होंने देखा. विभाग की लाइब्रेरी का भी उन्होंने जायजा लिया. उन्होंने लाइब्रेरी को व्यवस्थित करने का निर्देश कर्मियों को दिया.

रजिस्ट्रार ने निरीक्षण के दौरान…

रजिस्ट्रार ने निरीक्षण के दौरान भवन मरम्मत, खिड़की और बरामदा में ग्रिलिंग, फर्श पर टाइल्स निर्माण, लैब और स्मार्ट क्लास आदि को देखा. विभागाध्यक्ष डॉ नेसार अहमद से उन्होंने विभाग के कर्मियों के बारे में जानकारी ली. रजिस्ट्रार कंप्यूटर लैब भी गये. लैब में कंप्यूटर पर जमे धूल और गंदगी को देख उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की. मौके पर ही रजिस्ट्रार ने कंप्यूटर टेक्नीशियन दिलीप शर्मा को कंप्यूटर की नियमित साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया. कम्प्यूटर लैब की स्थिति को अविलम्ब सुदृढ़ करने को कहा. कुलसचिव ने विभाग के स्टैटिस्टिकल सहायक भास्कर पाठक से भी उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट कुलपति को दिया जायेगा. विभागाध्यक्ष डॉ निसार अहमद ने रजिस्ट्रार को विभाग के पोर्टिको और कैंपस में बारिश के मौसम में जल-जमाव होने की जानकारी दी. मौके पर ही रजिस्ट्रार ने विश्वविद्यालय अभियंता को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर और विश्वविद्यालय इंजीनियर भी साथ में थे.

रिसर्च हॉस्टल के काम में तेजी लाने का निर्देश :

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार कर्नल एके सिंह ने शुक्रवार को पीजी रिसर्च हॉस्टल का निरीक्षण किया. पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान जो निर्देश दिये गये थे उसकी वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए उन्होंने हॉस्टल का जायजा लिया. रजिस्ट्रार ने रिसर्च हॉस्टल में जर्जर बिजली के तार और बोर्ड को अबतक दुरुस्त नहीं करने पर नाराजगी जतायी. मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय इंजीनियर को अविलम्ब बिजली के जर्जर बोर्ड को ठीक करने का निर्देश दिया. इंजीनियर ने बिजली के जर्जर बोर्ड को ठीक करने के लिए रजिस्ट्रार से चार दिनों की मोहलत मांगी. उन्होंने शौचालय के खिड़की, दरवाजे आदि को भी दुरुस्त करने व सभी खिड़कियों में जाल लगाने का निर्देश दिया. कुलसचिव ने कहा कि अभी हॉस्टल में छात्र नहीं हैं. इसलिए मरम्मत का काम अभी आसानी से किया जा सकता है, ताकि छात्रों को हॉस्टल में बेहतर सुविधाएं मिल सके. कुलसचिव ने खुद से नलों की टोटियों को खोल कर पानी की व्यवस्था को देखा. उन्होंने विश्वविद्यालय इंजीनियर और संवेदक से कहा की काम धरातल पर दिखना चाहिए. टीएमबीयू के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह के निर्देश पर सभी पीजी छात्रावासों में छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पहल किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर व विश्वविद्यालय इंजीनियर मो हुसैन, दिवाकर सिंह, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें