22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU News: रजिस्ट्रार ने गाड़ी की सुविधा के लिए किया अनुरोध, वीसी बोले- प्रावधान नहीं

रजिस्ट्रार ने गाड़ी की सुविधा के लिए किया अनुरोध, वीसी बोले- प्रावधान नहीं

– निरीक्षण के क्रम में रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे वीसी, जमा फाइल देख निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार से गाड़ी की सुविधा वापस लिये जाने पर अंदर ही अंदर मामला गरमाने लगा है. हालांकि, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कुलपति प्रो जवाहर लाल से गाड़ी की सुविधा देने के लिए अनुरोध किया है. वे बार-बार कुलपति से बात कर बता रहे थे कि विवि के जरूरी काम के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में गाड़ी की सुविधा नहीं रहने से कार्य के निष्पादन में परेशानी होगी. कार्यालय आने-जाने में असुविधा हो रही है. वहीं, कुलपति प्रो जवाहर लाल ने रजिस्ट्रार से कहा कि विवि एक्ट में रजिस्ट्रार को गाड़ी का प्रावधान नहीं है. केवल वीसी व प्रोवीसी को ही गाड़ी का प्रावधान है. दरअसल, सोमवार को कुलपति विवि प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण कर रहे थे. इसी क्रम में वे रजिस्ट्रार कार्यालय भी गये. वीसी ने कार्यालय में रखी फाइलों की ढेर को जल्द निष्पादित करने का भी रजिस्ट्रार को निर्देश दिया.

दूसरे विवि में रजिस्ट्रार को गाड़ी का दिया हवाला

उधर, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने बताया कि पूर्व के रजिस्ट्रार को भी गाड़ी की सुविधा दी गयी थी. सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को गाड़ी की सुविधा है. वीसी से कहा गया कि रजिस्ट्रार को बहुत सारे कामों के लिए लाइजनिंग करना होता है. इसके लिए बाहर भी जाना पड़ता है. उनसे कहा गया कि दूसरी ही गाड़ी दे दीजिये. वीसी को बताया कि उनको धमकी भी दी जाती है. सुरक्षा व्यवस्था भी हटा दिया गया है. ऐसे में परेशानी हो रही है.

अपना घर पहले बरारी फिर इधर-उधर बताये रजिस्ट्रार, तो वीसी बोले, पहले घर सुनिश्चित करें

वार्ता के क्रम में जब कुलपति ने रजिस्ट्रार से पूछा कि आपका घर कहां है. रजिस्ट्रार ने पहले बरारी बताया, फिर यहां-वहां बोलने लगे. कुलपति ने कहा कि पहले घर सुनिश्चित करें. वीसी ने कहा कि रजिस्ट्रार पद के नाम से गाड़ी खरीद नहीं की गयी है. बल्कि स्टाफ कार के नाम पर गाड़ी की खरीदारी की गयी है. इसे स्टाफ व कर्मचारी विवि के काम के लिए उपयोग कर सकते हैं.

गेस्ट हाउस से पैदल पहुंचे रजिस्ट्रार कार्यालय

विवि प्रशासन के निर्देश पर एक दिन पहले रविवार को रजिस्ट्रार का वाहन कुलपति आवास पर चालक ने जमा करा दिया. सोमवार को विवि के गेस्ट हाउस से रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र अपने कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड के साथ पैदल अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड को भी हटा दिया गया है. जब सुरक्षा एजेंसी के लोगों से बात की गयी, तो बताया गया कि वरीय अधिकारी से बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें