TMBU Bhagalpur : रजिस्ट्रार ने कहा- नियम से काम करने पर हो रहा विरोध, वाहन की सुविधा हटायी
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार को दी गयी वाहन की सुविधा हटाये जाने पर विवाद गहराने लगा है. रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके द्वारा नियम से काम करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार को दी गयी वाहन की सुविधा हटाये जाने पर विवाद गहराने लगा है. रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके द्वारा नियम से काम करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. उनका विरोध किया जा रहा है. वाहन की सुविधा हटायी जा रही है, जबकि विवि में गाड़ियों के मालिक रजिस्ट्रार होते हैं. रजिस्ट्रार ने कहा कि चालक ने वाहन को शाम में कुलपति आवास पर लगा दिया है. रजिस्ट्रार ने कहा कि नियम से विरोध किया जा रहा है. विवि जब से स्थापित हुआ, तब से रजिस्ट्रार को गाड़ी की सुविधा मिलती रही है. विवि में गाड़ी की सुविधा वापस लेने की नयी शुरुआत हुई है. कुछ ऐसा काम नियम से करने का प्रयास किया जा रहा, तो उनका विरोध हो रहा है. विवि नियम व एक्ट से ही चलेगा. रजिस्ट्रार ने सवाल उठाया है कि पटना में नयी गाड़ी खड़ी है. उसका क्या होगा. कॉलेज इंस्पेक्टर ने किस अधिकार से गाड़ी की सुविधा वापस लेने का पत्र जारी किया है, जबकि विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र हैं. पूरे मामले को लेकर राजभवन जायेंगे. बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को विवि प्रशासन ने वाहन की सुविधा हटाये जाने का पत्र जारी किया है. कुलपति के आदेश पर कॉलेज इंस्पेक्टर ने पत्र जारी किया था. उन्होंने कहा कि कोई क्षति या कुछ घटना उनके साथ घटती है, तो जवाबदेह विवि प्रशासन हाेंगे.
आज से शहर के तीन सेंटरों पर होगी इंटर की कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा
जिले के तीन सेंटरों पर सोमवार से इंटर की कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा दोनों पालियों में ली जायेगी. पहली पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दिन के 2.00 बजे से 5.15 तक चलेगी. शहर में परीक्षा के लिए कुल सेंटर बनाये गये हैं. शारदा झुनझुनवाला विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, श्याम सुंदर विद्या निकेतन में परीक्षा होनी है. पहले दिन पहली पाली में साइंस, आर्ट, कॉमर्स संकायों में हिंदी की परीक्षा और दूसरी पाली में साइंस के छात्रों का बायोलॉजी, आइए के छात्रों का इतिहास और वोकेशनल विषय में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 1600 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है