परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स का रद्द होगा पंजीयन
नवस्थापित जिला स्कूल में शुक्रवार को डीइओ राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, लेखापाल व अन्य कर्मियों की बैठक हुई.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 23, 2024 1:35 AM
भागलपुर.
नवस्थापित जिला स्कूल में शुक्रवार को डीइओ राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, लेखापाल व अन्य कर्मियों की बेठक हुई. इसमें सभी बीइओ से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स की सूची मांगी गयी. बताया गया कि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स का पंजीयन रद्द करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखा जायेगा. बैठक में सुबह भेजी जाने वाली सेल्फी को निरंतर भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं, स्कूलों के निरीक्षण के लिए नामित पदाधिकारियों को रोजाना अद्यतन रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया. जिले के वैसे स्कूल, जहां पर जगह उपलब्ध है, वहां पर पोषण वाटिका बनाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों समेत शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.