सूबे के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सभापति ने कहा कि अतिथि शिक्षकों कर मांगों से अवगत हूं. शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षा मंत्री के समक्ष भी मांग रखी जा चुकी है. सभापति से मुलाकात के दौरान बिहार राज्य विश्ववविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के संयोजक डॉ सतीश दास, टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद, बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, केएसडीएसयू दरभंगा के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, जेपीयू छपरा के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिमोहन ठाकुर, डॉ सिकंदर प्रसाद, डॉ संजय प्रसाद सिंह, डॉ अविनाश भारती, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.
————–अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर सभापति को सौंपा ज्ञापन
सूबे के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सभापति ने कहा कि अतिथि शिक्षकों कर मांगों से अवगत हूं. शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षा मंत्री के समक्ष भी मांग रखी जा चुकी है. सभापति से मुलाकात के दौरान बिहार राज्य विश्ववविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के संयोजक डॉ सतीश दास, टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद, बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, केएसडीएसयू दरभंगा के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, जेपीयू छपरा के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिमोहन ठाकुर, डॉ सिकंदर प्रसाद, डॉ संजय प्रसाद सिंह, डॉ अविनाश भारती, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है