Loading election data...

भागलपुर में मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से राहत, कई जगह वज्रपात

भागलपुर में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई, जिससे शहर को गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई. शहरी क्षेत्र और दियारा के शंकरपुर पंचायत में सबसे ज्यादा 61.5 मिमी बारिश हुई. 30 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी

By Anand Shekhar | June 25, 2024 9:41 PM

Bhagalpur Weather: बीते दो माह से हीटवेव व ऊमस से बेचैन शहर के लोगों को मंगलवार को हुई बारिश के बार सुकून मिला. दोपहर 12 बजे से 2.35 बजे तक मॉनसून में पहली बार जम कर बारिश हुई. शहरी क्षेत्र व इससे सटे दियारा पर शंकरपुर पंचायत में सर्वाधिक 61.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं शाहजंगी इलाके में 33 और सबौर में महज पांच मिलीमीटर बारिश हुई. दोपहर से शाम तक आसमान में बादल छाये रहे.

इधर, बारिश से पहले सुबह में 11 बजे तक धूप निकली रही. इस दौरान लोग गर्मी व उमस से बेहाल थे. सुबह में न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं दोपहर में बारिश के बाद अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक ही पहुंच पाया. पूर्वा हवा 8.2 किमी/घंटा की गति से चलती रही.

सैंडिस कंपाउंड में पेड़ पर ठनका गिरा

बारिश के दौरान बादलों की गड़गड़ाहट से भागलपुर शहरी क्षेत्र व नाथनगर का इलाका गूंजता रहा. तेज रोशनी के साथ वज्रपात की जोरदार धमाके से लोग भयाक्रांत रहे. जिले में कई जगह वज्रपात की घटना हुई. शहर के सैंडिस कंपाउंड के एक पेड़ पर ठनका गिरा. बारिश के दौरान बादलों का एक झुंड उत्तरी बिहार व दूसरा दक्षिणी बिहार से आकर भागलपुर शहर के आसपास एक दूसरे से टकरा रहे थे. दो दिशाओं से आ रही बादलों की टकराहट से वज्रपात हुआ.

30 जून तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 26 से 30 जून के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. 26 से 30 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 26 से 30 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी और हवा की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान अभी सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.

भागलपुर में मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से राहत, कई जगह वज्रपात 6
भागलपुर में मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से राहत, कई जगह वज्रपात 7
भागलपुर में मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से राहत, कई जगह वज्रपात 8
भागलपुर में मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से राहत, कई जगह वज्रपात 9
भागलपुर में मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से राहत, कई जगह वज्रपात 10

Next Article

Exit mobile version