टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर टू की बची परीक्षा 24 से

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की शेष परीक्षा एमजेसी, एमआईसी व एमडीसी का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:22 PM

टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की शेष परीक्षा एमजेसी, एमआईसी व एमडीसी का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है. बता दें कि बाढ़ के कारण सेमेस्टर टू की परीक्षा को बीच में ही रोकना पड़ा था. परीक्षा को लेकर विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगा. परीक्षा दो पाली में सुबह 10.00 से दोपहर एक 1.00 बजे तक होगी. दूसरी पाली दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि पूर्व से घोषित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से ही परीक्षा होगी. परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है. ————————– परीक्षा कार्यक्रम एक नजर में – ग्रुप ए : इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, रूरल इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, हिंदी ग्रुप बी : हिस्ट्री, म्यूजिक, गांधियन थाउट, अंगिका ग्रुप सी : फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, स्टेटिस्टिक ग्रुप डी : सोशियोलॉजी, परसियन, उर्दू, बांग्ला, आईआरपीएम ग्रुप ई : पॉलिटिकल साइंस, फिलासफी, मैथिली, संस्कृत ग्रुप एफ : कामर्स, एआईएच एंड कल्चरल, मैथमेटिक्स, होम साइंस ———— तिथि : प्रथम पाली : द्वितीय पाली एमजेसी : 24 अक्टूबर : ग्रुप ‘ए’ (केवल अंग्रेजी) : ग्रुप ‘बी’ ——— एमआईसी : 25 अक्टूबर : ग्रुप ‘सी’ : ग्रुप ‘डी’ 26 अक्टूबर : ग्रुप ‘ई’ : ग्रुप ‘एफ’ 28 अक्टूबर : ग्रुप ‘ए’ (केवल अंग्रेजी) ——– एमडीसी : 29 अक्टूबर : ग्रुप ‘ए’ : ग्रुप ‘बी’ 30 अक्टूबर : ग्रुप ‘सी’ : ग्रुप ‘डी’ 12 नवंबर : ग्रुप ‘ई’ : ग्रुप ‘एफ’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version