सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला फुटबाल संघ की रविवार को बैठक हुई. इसमें जिला फुटबॉल लीग के बचे हुए मैच को लेकर मंथन किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बचे मैच 10 नवंबर से स्टेडियम में शुरू होगा. प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे. इसे लेकर छह नवंबर को शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता सादिक हसन ने की. संघ के कार्यालय सचिव अच्छू ने बताया कि पहला मैच दोपहर एक बजे से खेला जायेगा. दूसरा मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. मौके पर फारूक आजम, मनोज मंडल, डॉ विवेक कुमार, फैसल खान, अनूप घोष, अमरजीत सिंह, फैयाज खान, आकाश कुमार, कृष्ण कुमार, सोनू कुमार, मुजफ्फर सहित पंजीकृत क्लब के सचिव आदि मौजूद थे. ———————————– स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा तिथि में बदलाव टीएमबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. विवि में 14 को प्रथम व द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा अब 21 व 16 को होने वाली परीक्षा 22 नवंबर को होगी. इसे लेकर विवि से अधिसूचना जारी की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा के अलावा अन्य सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथि व समय पर आयोजित की जाएगी. बता दें कि विवि में नये इंडोर स्टेडियम का कुलाधिपति 14 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. इसी कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. —————— विवि स्वास्थ्य केंद्र में फिजिओथेरपी व योग की पढ़ाई के लिए हो रहा तैयार टीएमबीयू के स्वास्थ्य केंद्र में फिजिओथेरपी व योग की पढ़ाई शुरू होगी. इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. स्वास्थ्य केंद्र के भवन का मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है. साथ ही भवन में लगे दरवाजा व खिड़की को बदलाव जा रहा है. साथ ही रंग-रोगन का काम भी चल रहा है. विवि के पूर्व डीन प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि निर्धारित समय से पहले विवि का स्वास्थ्य केंद्र के भवन के मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि भवन में स्वास्थ्य के अलावा फिजिओथेरपी व योग की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए जरूरी चीजें तैयार की जा रही है. विवि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दोनों कोर्स को लेकर नया भवन का निर्माण कराया जाना है. इसी क्रम में कुलाधिपति 14 नवंबर को विवि में आ रहे है. उनके हाथों नये भवन के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जाना है. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. कुलपति खुद इसे लेकर निगरानी कर रहे है. लगातार मीटिंग में अपडेट ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है