Bhagalpur News: काली सूची में शामिल विजयश्री प्रेस के साथ सैंडिस कंपाउंड के कार्यों का करार को रद्द करने का निर्देश मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह को दी है. शनिवार को उन्होंने नगर निगम कार्यालय में बैठक की और नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, डीएम व नगर आयुक्त को पत्र भेजी है.
इसमें उन्होंने लिखा है कि जब काली सूची में एजेंसी का नाम शामिल था ताे उसका रिन्यूअल नहीं हाेना चाहिए था. वह सैंडिस कंपाउंड के प्रोजेक्ट के संचालनकर्ता एजेंसी विजयश्री प्रेस का रिन्यूवल यथाशीघ्र निरस्त करे, जिससे कि नगर निगम प्रशासन एवं भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की पारदर्शिता बनी रहे. क्योंकि, एजेंसी को पूर्व में ही काली सूची में डाली गयी है.
विजयश्री प्रेस को सरकारी राशि के गबन के आरोप में काली सूची में डाली गयी है. भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी से बने प्रोजेक्ट का संचालन करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा विजयश्री प्रेस के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए इनका इकरारनामा पुन: रिन्यूअल किया गया. जबकि, करार के मुताबिक एजेंसी का एक साल का करार फरवरी 2024 में पूरा होना था लेकिन, जनवरी 2024 में ही करार को रिन्युअल कर दिया गया.
इन वजह से विजयश्री प्रेस हुई ब्लैक लिस्टेड
मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को उक्त एजेंसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में मशीन, सामग्री, रसायन, स्टेशनरी आपूर्ति के लिए अनुमोदित न्यूनतम दर से अधिक का बिल दिया गया था और बिल के भुगतान के लिए अनुचित तरीके से भुगतान का दबाव बनाया गया था. एजेंसी द्वारा निविदा की शर्तों के अनुरूप सामग्री की आपूर्ति नहीं की गयी और कार्यालय के कार्य में आधा उत्पन्न की गयी. इस कारणवश विजयश्री प्रेस को मधेपुरा, मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा 31 जनवरी को काली सूची में डाला गया है.
एजेंसी के खिलाफ कई आरोप हुए सिद्ध
सैंडिस कंपाउंड के संचालन के लिए 06 सितंबर 2022 को टेंडर खुला था, इसमें पांच एजेंसियों ने भाग लिया था. जिसमें सबसे अधिकतम बोली लगाने वाली मेसर्स विजयश्री प्रेस एजेंसी को संचालन का जिम्मा मिला था. इस एजेंसी के खिलाफ भागलपुर के पार्षदों, संस्था और फुटकर दुकानदारों द्वारा भी कई आरोप सिद्ध हुए हैं.
- चिल्ड्रेन पार्क में प्रति बच्चे पांच रुपये के बदले 10 रुपये लेने लगे, तो विरोध करने पर दोबारा पांच रुपये का टिकट छपवाया.
- सैंडिस कंपाउंड स्थित स्वीमिंग पूल में बिना रजिस्ट्रेशन 50-50 रुपये लेकर छात्रों के समूह को जाने दिया गया, जिसके पश्चात एक छात्र के डूबने से मौत हो गयी.
- सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर फुटकर दुकानदारों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की गयी, जिसका विरोध करने पर वसूली बंद किया गया.
- नियम के खिलाफ मॉर्निंग वॉकरों से बाइक पार्किंग शुल्क की अवैध वसूली की जा रही है.
Also Read : सस्ते मोबाइल का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा, 5 गिरफ्तार, पाकिस्तान से है कनेक्शन