शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के समक्ष बुधवार को टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने पीपीटी प्रस्तुत किया. इसमें कॉलेज के संसाधानों की स्थिति के बारे में बताया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे व कॉलेज के बर्सर डाॅ संजय झा मौजूद थे. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पीपीटी में कॉलेज में नामांकित स्टूडेंट्स की संख्या, क्लास, शिक्षक, बेंच-डेस्क आदि के बारे में बताया गया. उच्च शिक्षा निदेशक ने पीपीटी देखने के बाद कहा कि पिछले दिनों पांच करोड़ रुपये के जो प्रोजेक्ट पास किये गये थे, उसका काम जून से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर पटना से ही इंजीनियर जायेंगे. इसमें छत की मरम्मत, सेमिनार हॉल बनाना, कला भवन का बनाना, चहारदीवारी व शौचालय बनवाने का काम किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि खेलो इंडिया के प्रोजेक्ट के तहत 44 करोड़ का प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग को सौंपा गया है, इसमें एथलेटिक्स टैक, हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, स्वीमिंग पूल, लाइटिंग की व्यवस्था करनी है. बॉटनी विभाग के बगल में तालाब के सौंदर्यीकरण, दो मंजिला हेल्थ प्रशिक्षण भवन सहित सात बिंदुओं पर प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्ताव में दिया गया है.
BREAKING NEWS
TNB College का जून से शुरू होगा जीर्णोद्धार
शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के समक्ष बुधवार को टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने पीपीटी प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement