नगर निगम प्रशासन 23,420 घरों को पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा

हर घर नल का जल निश्चय योजना (शहरी) के तहत नगर निगम को 85,000 घरों में पेयजल की आपूर्ति करनी है. निगम की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 61,580 घरों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. शेष 23,420 घरों को निगम पेयजल की आपूर्ति नहीं करा पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:48 PM

हर घर नल का जल निश्चय योजना (शहरी) के तहत नगर निगम को 85,000 घरों में पेयजल की आपूर्ति करनी है. निगम की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 61,580 घरों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. शेष 23,420 घरों को निगम पेयजल की आपूर्ति नहीं करा पा रहा है. नगर पंचायत, हबीबपुर की रिपोर्ट के अनुसार कुल 1515 नवनिर्मित घरों में से किसी भी घर में नल-जल उपलब्ध कराने का कार्य नहीं किया गया है. नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लंबित कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए प्रत्येक कार्य का अलग-अलग समय निर्धारित करेंगे. नियमित मॉनिटरिंग करते हुए कार्य अविलंब पूर्ण करायेंगे. नियमानुसार यूजर चार्ज की भी वसूली होगी. गांव के 32,796 घरों में नल-जल उपलब्ध नहीं

हर घर नल का जल निश्चय योजना (ग्रामीण) के तहत पीएचइडी पूर्वी प्रमंडल द्वारा कुल 32,796 नवनिर्मित घरों में से किसी भी घर में नल-जल उपलब्ध कराने का कार्य नहीं किया गया है. बताया गया है कि निविदा का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है. निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र निविदा का कार्य पूर्ण कर शेष बचे सभी घरों को नल-जल से जोड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version