टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने फाइल लंबित रखने सहित 15 गंभीर बिंदुओं पर आरोप लगाया था. मामले में विवि की हाई लेवल की टीम ने गुरुवार को वीसी को बंद लिफाफा में रिपोर्ट सौंप दी है. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार ने निर्धारित तिथि के दो दिन बाद अपना लिखित पक्ष कमेटी के समक्ष रखा था. सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रार ने लगाये गये आरोप को लेकर लिखित जवाब कमेटी को सौंपा है. उनका जवाब संतोषप्रद नहीं बताया गया है. बिंदुवार उनका जवाब भी गलत बताया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो सकती है. —————————————————– एसएम कॉलेज की डॉ ओझा को साहित्य शिल्पी सम्मान वैश्विक साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था, हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के संयुक्त बैनर तले आयोजित हुए अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी में एसएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ आशा तिवारी ओझा को साहित्य शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया है. डॉ ओझा ने बताया कि संगोष्ठी में मानस का सामाजिक सरोकार पर उनका व्याख्यान दिया था. कार्यक्रम का आयोजन चित्र कूट में किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है