सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
जिले के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.
जिले के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. भागलपुर हावड़ा वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए भागलपुर से दुमका जाने के क्रम में दुर्गापूजा महासमिति भागलपुर के अध्यक्ष अभय कुमार घोष, महामंत्री जयनंदन आचार्या, कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, संरक्षण भगवान यादव, मानिक पासवान, डॉ प्रेम रंजन दिनेश, हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के संयोजक कमल जायसवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, प्रदीप कुमार, प्रणव दास, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी ने डीआरम को सम्मानित किया. फिर मांग करते हुए कहा कि भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात भागलपुर जिले के लिए बहुत ही खुशी की बात है. लेकिन इसकी जो समय सारणी है, जिसमें दिन के 3:20 पर इस ट्रेन को भागलपुर से रवाना किया जायेगा और हावड़ा रात्रि के 8:00 बजे के बाद पहुंचेगी. यह समय भागलपुर अंग जनपद के लिए सही नहीं है. क्योंकि इस ट्रेन का मतलब है समय की बचत करना है. भागलपुर से इस ट्रेन को सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच चलाया जाये. दिन के 11:00 या 12:00 बजे तक भागलपुर की जनता हावड़ा स्टेशन पहुंच जाती है, तो व्यापारी लोग अपना कार्य कर रात्रि में सुपर एक्सप्रेस से लौट सकते हैं. दूसरी बात यह है कि जो रविंद्र नाथ टैगोर हॉस्पिटल और अपोलो जाना चाहते हैं, वे दिन में ही डॉक्टर तक पहुंच पाएंगे. साथ ही जिन्हें एयरपोर्ट से हवाई जहाज लेनी है, उनको सहूलियत होगी. इधर मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद के अध्यक्ष सलीम सुगंध ने भी ज्ञापन सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है