प्रधान सचिव से आर्किटेक्ट व इंजीनियरों के खाली पदों को भरने की मांग
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने पत्र लिख कर रिक्त पदों को भरने की मांग की है.
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने पत्र लिख कर रिक्त पदों को भरने की मांग की है. उन्होंने अवगत करायी है कि भागलपुर नगर निगम में कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता व आर्किटेक्ट का पद कई माह से रिक्त है, जिससे निगम क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. शहर का विकास कार्य लंबित है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता का 01, कनीय अभियंता का 02 एवं आर्किटेक्ट का 01 पद रिक्त है. उन्होंने बताया कि इनकी प्रतिनियुक्ति से शहर के बाधित विकास कार्यों को गति मिल सकेगी. डाकघरों में यूपीआई भुगतान की व्यवस्था की मांग डाकघरों में खुदरा रुपये नहीं रहने के कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है. सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि डाकघर के काउंटरों में खुदरा रुपये नहीं होने से ग्राहक कुछ ज्यादा ही परेशान हैं. उन्होंने अधीक्षक से आग्रह किया है कि सभी रजिस्ट्री काउंटरों पर यूपीआई भुगतान की व्यवस्था की जानी चाहिए या फिर सभी काउंटरों पर खुदरा रुपया रखवाया जाये, ताकि ग्राहकों को लेनदेन में सहूलियत हो. आश्रय स्थल : सामग्रियों की खरीद के लिए 19 तक बहाल होगी आपूर्तिकर्ता एजेंसी = एजेंसियों की रूचि नहीं लेने से पूर्व के निविदा को रद्द कर नये सिरे से अपना रही प्रक्रिया नाथनगर में आश्रय स्थल के लिए सामग्रियों की खरीद होनी है. इसके लिए निगम की ओर से एजेंसी बहाली की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी, लेकिन किसी ने निविदा में भाग नहीं लिया. परिणामस्वरूप, पूर्व की निविदा को रद्द कर अब नये सिरे से प्रक्रिया अपना रही है. हालांकि, यह अल्पकालीन पुनर्निविदा है. जिसके खोलने की तिथि 19 अगस्त निर्धारित की है. पूर्व में इसके खुलने की तिथि 05 अगस्त रखी गयी थी. इधर, अगर सामग्री आपूर्तिकर्ता एजेंसी बहाल हो जाती है, तो आश्रय स्थल के बुजुर्गों को सुख-सुविधा के ढेरों सामान उपयोग करने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है