Loading election data...

नाथनगर और साहेबगंज के लोगों को पानी नहीं मिलने की शिकायत हुई दूर

शहर के दो इलाके नाथनगर और साहेबगंज के लोगों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:38 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर के दो इलाके नाथनगर और साहेबगंज के लोगों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ा. सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम शाम में दोनों जगहों पर पहुंचकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करायी.शनिवार को वार्ड संख्या 5 के नाथनगर में पानी की सप्लाई की पाइप फट गयी थी. इस वजह से वार्ड में पानी की सप्लाई बंद थी. 500 से ज्यादा घरों के लोगों तक पानी नहीं पहुंचा रहा था. कुछ ऐसी ही स्थिति वार्ड संख्या 10 के साहबगंज इलाके की रही. यहां बोरिंग ने काम करना बंद कर दिया था. करीब 600 घरों तक पानी नहीं पहुंच सका. जानकारी मिलने पर नगर निगम के जलकल शाखा ने दोनों जगह अपनी टीम भेजी. नाथनगर में पानी की पाइपलाइन को बदला गया. वहीं साहबगंज में बोरिंग की पाइप को करीब 20 फीट तक बढ़ाया गया. जलकल शाखा प्रभारी के अनुसार अवकाश होने के बावजूद रिजर्व टीम से दोनों जगह पानी की आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर कराया गया है.

डीएम से सड़क निर्माण व हर घर नल जल कनेक्शन देने की मांग

नाथनगर के वार्ड 12 स्थित जैन मंदिर कीबरपुर राेड के बगल वाली गली में सड़क निर्माण व हर घर नल कनेक्शन देने की मांग डीएम से की गयी है. 16 फरवरी काे जनता दरबार में इसके लिए आवेदन दिया था, इसके बाद दोबारा पत्र भेजकर इस पर एक्शन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version