रेस्टोरेंट में विस्फोट : पुलिस ने स्टाफ पागो राम को थाना बुलाया, देर रात तक पूछताछ
रेस्टोरेंट में विस्फोट : पुलिस ने स्टाफ पागो राम को थाना बुलाया, देर रात तक पूछताछ
रेशु शर्मा के लिखित आवेदन पर दुलारी झुनझुनवाला, उनके परिवार व स्टाफ पागो राम को बनाया गया संदेही आरोपित जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ला स्थित जायकेदार रेस्टोरेंट में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने रेशु शर्मा के आवेदन पर हत्या के संदेह की धाराओं में केस दर्ज किया है. रेशु शर्मा मृतक कृष्ण कुमार झुनझुनवाला की बेटी और प्रसून झुनझुनवाला की बहन है. जोकि कोलकाता में अपने पति और परिवार के साथ रहती है. पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर आवेदिका की चाची दुलारी झुनझुनवाला और उनके परिवार सहित स्टाफ पागो राम को कांड का संदेही आरोपित बनाया है. शनिवार को घटनास्थल की जांच एफएसएल और डॉग स्क्वैड से कराये जाने के बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए कांड के संदेही आरोपित पागो राम को रविवार को थाना बुलाया. जहां देर रात तक घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जाती रही. बता दें कि विगत 25 नवंबर 2024 को तड़के सुबह हुए विस्फोट की घटना में रेस्टोरेंट संचालक सह भवन मालिक कृष्ण कुमार झुनझुनवाला और उनके बेटे प्रसून झुनझुनवाला की मौत हो गयी थी. उस वक्त पुलिस ने कृष्ण कुमार झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया था. पर मामले में कोलकाता से आयी बेटी रेशु शर्मा के द्वारा सुनियोजित तरीके से हत्या किये जाने का संदेह जाहिर किया गया था. जिसके बाद से मामले ने एक नया मोड़ ले लिया. दिये गये आवेदन में रेशु शर्मा ने बताया कि घटना के बाद जब उन्होंने अपने पिता का मोबाइल फोन चेक किया तो पाया कि घटना से पहले उनके मोबाइल पर कई लोगों ने फोन किया था. जिसमें उनकी चाची दुलारी झुनझुनवाला ने उनके पिता को फोन कर पहले आग लगने की जानकारी दी थी. इसके बाद कई बार उक्त नंबर से बात हुई थी. जबकि उनका स्टाफ पागो राम उसी भवन के पहले तल पर सो रहा था. उसने किसी प्रकार की जानकारी उनके पिता को नहीं दी. रेशु शर्मा के आवेदन में दो विस्फोट होने का उल्लेख है. कहा है कि एक विस्फोट पहले हुआ जोकि अज्ञात वस्तु से हुआ था. जबकि दूसरा विस्फोट एलपीजी सिलिंडर का विस्फोट था. उन्होंने आशंका जतायी है कि पहला हुआ विस्फोट नियोजित तरीके से किया गया. जिसमें उनके पिता और भाई की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है