12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBUBhagalpur: विषयों और क्रमांकों की भिन्नता के कारण पेंडिंग हुआ है रिजल्ट

टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने पेंडिंग रिजल्ट की समस्या पर कहा कि नामांकन के समय जिन विषयों का चुनाव किया गया, उसे अल्फाबेट कहा जाता है.

टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने पेंडिंग रिजल्ट की समस्या पर कहा कि नामांकन के समय जिन विषयों का चुनाव किया गया, उसे अल्फाबेट कहा जाता है. इसके आधार पर ही परीक्षा विभाग में टेबुलेशन रजिस्टर तैयार किया जाता है. इसमें छात्रों के नाम, क्रमांक, पंजीयन संख्या तथा विषय अंकित रहते हैं. जब आवेदन प्रपत्र छात्रों द्वारा भरा गया, जिनमें विषयों और क्रमांकों की भिन्नता पाये जाने से छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हुए. मालूम हो कि बिहार में पहली बार सीबीसीएस सिस्टम स्नातक स्तर पर लागू किया गया है. पेंडिंग रिजल्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है, वैसे स्टूडेंट्स अविलंब अपने संबंधित कॉलेज में आवेदन के साथ एडमिट कार्ड की छायाप्रति लगाकर जमा करें, जिससे की त्वरित गति से पेंडिंग रिजल्ट को क्लियर किया जा सके.

परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्यों से मांगा आवेदन पत्र

कुलपति के आदेश से परीक्षा नियंत्रण ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों के प्रवेश पत्र और अल्फाबेट में दिये गये विषयों में भिन्नता पायी गयी है और इस भिन्नता के कारण जिन छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल अब भी लंबित है, उन छात्रों से सुबह 10 से शाम छह बजे तक आवेदन पत्र, प्रवेश-पत्र प्राप्त कर प्रत्येक दिन संबंधित मूल्यांकन केंद्र पर 24 घंटे के अंदर आवश्यक रूप से भेज दें. अन्यथा आपके विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि भविष्य में यह भी ध्यान रखा जाय कि प्रवेश-पत्र अल्फाबेट के आधार पर ही भर कर भेजा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें