वाहन की टक्कर से सेवानिवृत्त इंजीनियर की मौत, तीन घायल

नवगछिया रंगरा चौक थाना के चापर ढाला के पास शनिवार को सेवानिवृत्त इंजीनियर की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सेवानिवृत्त इंजीनियर की मौत व तीन अन्य घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:31 AM

नवगछिया रंगरा चौक थाना के चापर ढाला के पास शनिवार को सेवानिवृत्त इंजीनियर की कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सेवानिवृत्त इंजीनियर की मौत व तीन अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान कटिहार जिला ऑफिसर कॉलोनी के सिचाई विभाग के कनीय अभियंता रूपक कुमार त्रिवेदी के रूप हुई है. घायल मृतक की पत्नी पुतुल देवी, पुत्र राम कुमार, बहू रंजिता कुमारी और पोती पारू कुमारी है. रूपक कुमार त्रिवेदी परिवार के सभी लोगों के साथ भागलपुर मिरजानहाट शीतला स्थान साढू की पुत्री की शादी में शामिल होने गये थे. सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. गाड़ी पुत्र राम कुमार चला रहा था. चापर ढाला के पास अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर मार चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सेवानिवृत्त इंजीनियर रूपक कुमार त्रिवेदी की मौके पर ही मौत हो गयी. पत्नी, पुत्र, बहू, पोती घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. रंगरा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी पूरण कुमार झा ने किया कारा का निरीक्षण

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने कारा का निरीक्षण किया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया बीडीओ, डीएसपी मुख्यालय नवगछिया-बिहपुर थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. कारा में कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला. नवगछिया एसपी ने कारा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पैक्स चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version