नहीं रहे सेवानिवृत्त न्यायाधीश वयोवृद्ध उमानाथ प्रसाद सिंह
सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वयोवृद्ध उमानाथ प्रसाद सिंह (94 वर्ष) का मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.
सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वयोवृद्ध उमानाथ प्रसाद सिंह (94 वर्ष) का मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. बुधवार को उनकी शव यात्रा आकाशवाणी, शिवशक्ति मंदिर के सामने स्थित आवास से निकाली गयी, जो बरारी श्मशान घाट पहुंच पूरी हुई. शवयात्रा में बड़ी संख्या में सभी सेक्टर के लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. भतीजा सौरभ सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त जज नवगछिया अनुमंडल के पकरा के मूल निवासी थे. अपने पीछे भाई अंजनी कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, पुत्र विजय कुमार सिंह, भतीजा ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह, अंशुमान सिंह, सौरभ सिंह, हर्षवर्धन सिंह समेत भरापूरा संयुक्त परिवार छोड़ गये. सौरभ सिंह ने बताया कि दो साल पहले ही उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आये थे. शव यात्रा में पौत्र दामाद वैशाली एसपी हरकिशोर राय, नगर विधायक अजीत शर्मा, महंत अरुण बाबा, नर सेवा नारायण सेवा के दिनेश मंडल आदि शामिल हुए. विधायक अजीत शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उमा बाबू जीवन पर्यन्त समाज के साथ खड़े रहे. समाज के हर वर्ग में वे काफी लोकप्रिय थे.
भैरंग सेवक को किया सम्मानित
भागलपुर. कचहरी परिसर में बुधवार को अंगिका साहित्यकार मंच की ओर से सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए भ्रमणशील पुस्तक विक्रेता भैरंग सेवक को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अंगिका साहित्यकार त्रिलोकीनाथ दिवाकर, सुबोध मंडल, अधिवक्ता अरुण सिंह, अधिवक्ता सुनील मंडल, मुकेश ठाकुर शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है