नगर आयुक्त के छुट्टी से लौटने तक प्रभार में रहेंगे राजस्व के एडीएम

नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह छुट्टी पर चले गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:49 AM

प्रभार मिलते ही राजस्व एडीएम ने संभाली निगम की जिम्मेदारी और जलजमाव पर किया फोकस वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह छुट्टी पर चले गए हैं. जबतक वह छुट्टी से नहीं लौटेंगे, तब तक राजस्व के एडीएम महेश्वर प्रसाद सिंह प्रभार में रहेंगे. ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि उप नगर आयुक्त को नगर आयुक्त का प्रभार न मिलकर प्रशासनिक अधिकारी एडीएम को मिला है. इधर, प्रभार मिलने के साथ वह निगम कर्मियों को बुलाकर कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली. उनका विशेष फोकस शहर की सफाई और जलजमाव पर रहा. उन्होंने बताया कि अगर दो-दो क्यूआरटी टीम है, तो इसका सही मायने में उपयोग होना चाहिए. उन्होंने पंपिंग सेट लगाकर जलजमाव की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करने कहा गया. डंपिंग प्वाइंट व होटलों की सूची होगी तैयार

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सड़क पर कचरा डंपिंग प्वाइंट काे कम करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जोनल प्रभारी से शहर के सभी कचरा डंपिंग प्वाइंट की सूची मांगी गई है. साथ ही होटल व रेस्टोरेंट की सूची तैयार की जायेगी.

स्वनिधि से समृद्धि योजना शिविर में 332 फुटकर विक्रेता हुए लाभान्वित

शनिवार को भी नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के लिए शिविर लगा. इसमें फुटकर विक्रेताओं को सरकार के विभिन्न सामाजिक योजनाओं से फुटकर विक्रेताओं को जोड़ा गया. 24 फुटकर विक्रेताओं द्वारा ऋण के लिए आवेदन किया गया. 41 फुटकर विक्रेताओं का सोशियो इकोनामी प्रोफाइल किया गया. वहीं, 34 को फुटकर विक्रेता प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग वितरण किया गया. आठ का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. शिविर में कुल 107 फुटकर विक्रेताओं को लाभ दिया गया. इस तरह से पांच दिवसीय शिविर में कुल 332 फुटकर विक्रेताओं को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया.

गिराना होगा जैविक खाद प्लांट में कचरा

स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व जैविक खाद प्लांट को व्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए लोक सहायक साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने भूतनाथ स्थित जैविक खाद प्लांट का निरीक्षण किया. यहां कचरे की कमी को देखते हुए सफाई एजेंसी को सख्त हिदायत दी गयी. साथ ही निर्देश दिया है कि प्लांट के दोनों यूनिट के सभी पिट में कचरा का भंडारण करें. 10 दिनों में सभी पिट नहीं भरा गया तो स्पष्टीकरण भी मांगा जायेगा. कुछ दिन पहले मेयर डाॅ बसुंधरा लाल ने निरीक्षण की थी और नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़ा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version