नाथनगर के पूर्व सीओ स्मिता झा को विभाग ने दी कड़ी चेतावनी
नाथनगर की तत्कालीन सीओ स्मिता झा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है, ताकि भविष्य में कोई गलती नहीं हो. नाथनगर अंचल कार्यालय का वरीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें अनियमितता पायी गयी थी.
नाथनगर की तत्कालीन सीओ स्मिता झा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है, ताकि भविष्य में कोई गलती नहीं हो. नाथनगर अंचल कार्यालय का वरीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें अनियमितता पायी गयी थी. इसे लेकर जिलाधिकारी ने 21.08.2022 को आरोप पत्र गठित कर विभाग को उपलब्ध कराया. आरोपों के संबंध में पूर्व सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. श्रीमती झा ने विभाग को स्पष्टीकरण सौंपा. श्रीमती झा का स्पष्टीकरण स्वीकार योग्य नहीं पाया गया. इसके बाद आरोपों की विस्तृत जांच कराने का निर्णय लिया गया और विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी. अपर समाहर्ता को विभागीय कार्यवाही के लिए संचालन पदाधिकारी और सदर डीसीएलआर को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया. संचालन पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायी. इसमें दो आरोप प्रमाणित व एक आरोप को अंशतः प्रमाणित किया गया. इस पर श्रीमती झा से दूसरा शोकॉज मांगा गश. शोकॉज मिलने पर पाया गया कि आरोपी पदाधिकारी का प्रभारी अंचल अधिकारी के रूप में नाथनगर में पहला पदस्थापन है. आरंभिक काल में अंचल में कर्मचारियों का पदस्थापन स्वीकृत बल के अपेक्षाकृत नहीं रहने के कारण कार्यों में अनवरत निष्पादन में विलंब हुआ. नवपदस्थापन रहने के कारण और दो वर्ष के सेवाकाल में पर्याप्त विभिन्न आरोपों के लिए आरोपी पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी देने का निर्णय अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है