धनतेरस, दीपावली, काली व छठ पर्व को लेकर समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने पुलिस सभागार में धनतेरस, दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:26 AM

पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने पुलिस सभागार में धनतेरस, दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नवगछिया, सभी अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में सभी पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अहम बिदुओं पर समीक्षा व दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि मूर्ती स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मूर्ती विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप बजाने का निर्देश दिया है. विधि-व्यवस्था हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, छठ घाटों का निरीक्षण, बैरिकेडिंग, घाटों पर एसडीआरएफ की तैनाती, निजी नौका परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध, थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक और सांप्रदायिक घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version