17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई के एवज में जून तक 2.2% घरों से ही मिला यूजर चार्ज

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की. बैठक में बताया गया की जिले के 75 डब्ल्यूपीयू (कचरा प्रसंस्करण इकाई) का निर्माण पूर्ण किया जाना लंबित है, जिसेे पूर्ण कराने के लिए बीडीओ व मनरेगा के पीओ को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की. बैठक में बताया गया की जिले के 75 डब्ल्यूपीयू (कचरा प्रसंस्करण इकाई) का निर्माण पूर्ण किया जाना लंबित है, जिसेे पूर्ण कराने के लिए बीडीओ व मनरेगा के पीओ को निर्देशित किया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े जो भी काम में प्रगति नहीं हो रही या कम हो रही है, उसके लिए शाम में पांच बजे संबंधित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बुला कर उपलब्धि तय करेंगे.

प्रखंडों में साफ-सफाई को लेकर यूजर चार्ज लेने की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी. जून तक मात्र 2.2 प्रतिशत घरों से ही उपयोगिता शुल्क की ही वसूली की जा सकी है. उपयोगिता शुल्क लेने में प्रगति के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, मुखिया, प्रखंड समन्वयक व बीडीओ लोगों को प्रेरित कर उपयोगिता शुल्क में अपेक्षित प्रगति लायेंगेे. जिले के 1617 सामुदायिक सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जाना लंबित है, जिसे अविलंब पूर्ण किया जाना है. कई पंचायतों में डब्ल्यूपीयू का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, लेकिन उस पंचायत के सभी गांव ओडीएफ प्लस मॉडल किया जाना लंबित है.

576 पैडल रिक्शा व 56 इ-रिक्शा बेकार

जिले में 576 पैडल रिक्शा व 56 इ-रिक्शा बेकार है, जिसे अविलंब चालू कराया जाना है. जिले में 117 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बेकार है, जिसे अविलंब चालू कराया जाना है. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक दोपहर में क्षेत्र भ्रमण कर प्रगति तय करायेंगेे. बीडीओ के साथ डीडीसी साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें