मोहल्लों में हो जलजमाव, तो पंपसेट लगा कर निदान करे नगर निगम : डीएम
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के कार्यों की सोमवार को समीक्षा की. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वार्डों में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पंप सेट की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन करे. साफ-सफाई के लिए तीन पालियों में सफाई कराने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के कार्यों की सोमवार को समीक्षा की. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वार्डों में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पंप सेट की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन करे. साफ-सफाई के लिए तीन पालियों में सफाई कराने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि यदि समय-समय पर लोगों के द्वारा कहीं गंदगी फैलायी जाती है, तो फाइन का प्रावधान किया जाये. नाला उड़ाही में यदि कहीं अतिक्रमण से कठिनाई होती है, तो अतिक्रमण करनेवालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाये. सभी चौक-चौराहाें पर येलो कोड का प्रावधान किया जाये, ताकि अतिक्रमण की समस्या नहीं हो. समीक्षा के क्रम में बरारी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति की जानकारी ली. जलापूर्ति प्वाइंट तक के जल को समय-समय पर जांच करने का निर्देश दिया गया. शहरी क्षेत्र के सभी 59 बोरिंग की जानकारी ली गयी. नगर निगम द्वारा बताया गया कि 59 में से एक बोरिंग खराब है, उसे अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया. शहर में संचालित 295 प्याऊ की स्थिति की जानकारी ली गयी. जो प्याऊ बंद है, उसे अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया गया. जिस वार्ड में जलापूर्ति की समस्या है, वहां टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्देश
दिया गया. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने बताया कि सभी वार्डों में एक राउंड नाला उड़ाही कार्य किया गया है, दूसरे राउंड में 15 जून तक सफाई करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है