Loading election data...

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

सात निश्चय योजना के अंतर्गत डीआरसीसी के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत भागलपुर के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बहुत धीमी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:10 PM

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा की. सात निश्चय योजना के अंतर्गत डीआरसीसी के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत भागलपुर के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बहुत धीमी है. डीएम ने इसके लिए सभी केवाइपी सेंटर को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए, केवाइपी में प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने के लिए मुखिया के साथ निकट प्रतिद्वंदी को पत्र लिखने, सभी हाई स्कूल के हेडमास्टर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करने, जीविका दीदी, पीडीएस डीलर व आवास सहायक को भी लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही केवाइपी सेंटर के लर्निंग फैसिलिटेटर की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये. बैठक में नल जल योजना की समीक्षा की गयी. छूटे हुए घरों की सूची पंचायती राज विभाग से प्राप्त कर पीएचइडी को यथाशीघ्र उन घरों को जलापूर्ति के निर्देश दिये गये. राजस्व वसूली की समीक्षा जिलाधिकारी ने आंतरिक संसाधन के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा वर्ष 2024-25 में अप्रैल माह तक की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा की. निबंधन, परिवहन, राजस्व, राष्ट्रीय बचत, खनन, वाणिज्यकर, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, उत्पाद एवं मद्य निषेध, माप तौल विभाग, सहकारिता सहित सभी विभागों ने अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की गयी वसूली का विवरण उपलब्ध कराया. जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली में वृद्धि करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version