उत्क्रमित हाई स्कूल कमरगंज का लिया जायजा
मुंगेर-सुलतानगंज रोड के किनारे कमरगंज पंचायत में उत्क्रमित हाई स्कूल कमरगंज में विद्यार्थियों को नामांकन के अनुसार बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं
मुंगेर-सुलतानगंज रोड के किनारे कमरगंज पंचायत में उत्क्रमित हाई स्कूल कमरगंज में विद्यार्थियों को नामांकन के अनुसार बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है. जिससे पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. गुरुवार को मुखिया भरत कुमार, सरपंच कृष्ण कुमार यादव, समाजसेवी मंधीर यादव, जयमल यादव ने स्कूल का जायजा लिया. मुखिया ने बताया कि 493 बच्चों का नामांकन है लेकिन कमरा आठ ही है. वर्ग एक से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है. वर्ग एक से आठ तक 258 व वर्ग नौ से 11वीं तक 235 विद्यार्थी हैं. चार शौचालय है. खेल का मैदान नहीं है. बरामदा पर बैठ कर बच्चे पढ़ाई करते हैं. इस दौरान स्कूल प्रधान राजेश कुमार ने कमरे की कमी के साथ ही स्कूल के ऊपर से गुजर रहे बिजली के नंगे तार के खतरे को भी रेखांकित किया. उन्होंने बिजली विभाग से कवर्ड वायर लगवाने की मांग की.
दुर्गा मंदिर मेला समिति ने थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर मेला समिति के सदस्यों के द्वारा भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मां दुर्गा मंदिर मेला समिति भ्रमरपुर के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार झा, मीडिया प्रभारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.बड़ी दुर्गा मंदिर में बनारस की तर्ज पर हुई भव्य महाआरती
बड़ी दुर्गा मंदिर में बनारस की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां शैलपुत्री की भव्य महाआरती की गयी. मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. महाआरती देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही. पंडित संजीव झा के नेतृत्व में पंडितों द्वारा महाआरती की जा रही है. समिति के सदस्यों ने बताया कि कमेटी द्वारा नवरात्र के सभी दिन बनारस की तर्ज पर भव्य महाआरती होगी. मौके पर सन्नी चौधरी, मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिवम चौधरी सहित कई सदस्य और भक्त के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है