12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य फिर से बंद

स्मार्ट सिटी से बरारी में बन रहे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य फिर से बंद हाे गया है.

वरीय संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट सिटी से बरारी में बन रहे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य फिर से बंद हाे गया है. इस बार विभागीय अड़चन की वजह से नहीं, बल्कि मेटेरियल सप्लाई काे लेकर विवाद के चलते काम बंद हुआ है. बताया जाता है कि एजेंसी जिससे निर्माण सामग्री खरीद रही थी, उसका समय से भुगतान नहीं हाे रहा था. वहीं, वह दूसरे से निर्माण सामग्री लेने लगी थी. इस बात काे लेकर कार्य बंद करा दिया गया है. फिलहाल, सुलह नहीं हाे सका है. स्मार्ट सिटी कंपनी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि वह तो छुट्टी पर हैं. इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि निर्माण कार्य बंद है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले तक तक काम चल ही रहा था. यह काम पहले से ही तय समय से पीछे चल रहा है. जून में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट खत्म हो रहा है. ऐसे में काम बंद रहा, तो डेडलाइन पर प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है. इससे पहले साल 2022 में वन पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं लेने पर काम बंद करा दिया गया था. काफी दिनों के बाद जब एनओसी मिला था, तो काम शुरू हुआ था. इधर, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का प्रोजेक्ट जब पूरा होगा, तो शहरवासियों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा. गंगा नदी के किनारे हरियाली के साथ-साथ वॉकिंग ट्रैक की सुविधा मिलेगी. यहां पर घूमने आनेवालों के बैठने के लिए बैंच लगा रहेगा. वॉकिंग ट्रैक के किनारे लाइटें भी लगी रहेगी. गंगा नदी के किनारे हरियाली का नजारा देखने को मिलेगा.

लाइन ट्रिपिंग और फेज उड़ने की समस्या से परेशान रहे लोग

शहर में सोमवार को अलग-अलग इलाकों में फेज उड़ने से बिजली की समस्या बनी रही. वहीं, लोगों को लाइन की ट्रिपिंग से भी परेशान रहना पड़ा. जीरोमाइल चौक के पास अंबेडकर नगर में सुबह 8 बजे फेज उड़ने से यह तुरंत नहीं बन सका. नयाबाजार के पास भी सुबह में फेज उड़ने से लोगों के घरों की बिजली बंद रही. इसके अलावा कई इलाकों में बिजली आती-जाती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें