Bihar Politics: एक्शन में आई RJD, पांच कद्दावर नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में 5 नेताओं की पार्टी से छुट्टी कर दी है. ये सभी नेता भागलपुर के आसपास के हैं. सभी को कार्यालय आदेश भी भेज दिया गया है.

By Anand Shekhar | July 16, 2024 9:20 PM

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने पार्टी की छवि खराब करने का काम किया है. पार्टी ने भागलपुर जिले के पास ऐसे नेताओं की पहचान की है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सभी पांच नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. यानी छह साल के लिए उनकी छूट्टी कर दी है.

इन नेताओं को किया निष्कासित

जिन नेताओं को निष्काषित किया गया है उसमें कहलगांव के पवन भारती, गोराडीह के मो आफताब आलम, सन्हौला के शिव कुमार साह, सुलतानगंज के अजीत कुमर एवं सुलतानगंज की ही आशा जायसवाल शामिल है. यह कार्रवाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्तर से हुई है.

सभी को भेज दिया गया है कार्यालय आदेश

निष्कासित किये जाने के बाद कार्यालय आदेश सभी को भेज दिया गया है. इधर, निष्कासन का कार्यालय आदेश जारी होने के साथ राजद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गयी. मंगलवार को पूरे दिन नेताओं के निष्कासन पर चर्चा होती रही.

दल विरोधी कार्य बता प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

भागलपुर जिले के सभी पांचों नेताओं पर दल विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. जारी कार्यालय आदेश में लिखा है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है.

Also Read: मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर X पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- इतनी क्रूरता से मारा गया, बयां करना मुश्किल

राजद में रहते ली दूसरे पार्टी की सदस्यता

राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि राजद पार्टी में रहते हुए उक्त लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है. इसकी सूची प्रकाशित होने के साथ सामने आ गया कि कौन-कौन दल विरोधी कार्य किए हैं. इसके बाद कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version