शाहकुंड में वाहन के धक्के से राजद नेता के बेटे की मौत

शाहकुंड में वाहन के धक्के से राजद नेता के बेटे की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:39 PM

शाहकुंड. शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे पर मंगलवार की देर रात सादपुर मोड़ और जानीपुर गांव के बीच एक अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार शाहकुंड के राजद नेता नवल किशोर राय के पुत्र सत्यम मूर्ति (20) की मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना पाकर शाहकुंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के पिता मूल रूप से मुंगेर जिला के रामनगर थाना फुलहत पाटम गांव के रहने वाले हैं. वह पिछले 15 वर्ष से शाहकुंड के शिवशंकरपुर में एक किराये के मकान में रहते हैं. परिजनों ने बताया कि सत्यम मूर्ति कोटा में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था. मंगलवार की रात छात्र सत्यम मूर्ति पचकठिया गांव के मकान मालिक राजेश गुप्ता के पुत्र नीरज कुमार को स्कूटी से अकबरनगर छोड़ने गया था. वापस लौटने के क्रम में स्कूटी सवार छात्र की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने रात में काफी खोजबीन की, लेकिन बुधवार सुबह चार बजे उसका शव सड़क किनारे खेत में मिला. छात्र को देख परिजनों के होश उड़ गये. छात्र सत्यम की मां शाहकुंड के प्रावि बरियारपुर में शिक्षिका है. सत्यम दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. वह पढ़ने में मेघावी था. छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इस मार्ग पर वाहनों के अनियंत्रित परिचालन से स्थानीय लोग परेशान हैं. परिजनों का कहना था कि घटनास्थल के पास सड़क पर एक संवेदक के बालू गिरा देने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान नहीं कर पा रही है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मृत छात्र के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version