18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोमो व मानवाधिकार संगठन ने मनायी पूर्व पीएम की 100वीं जयंती

राष्ट्रीय लोक मोर्चा एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआइ जागरूकता संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रदेश कार्यालय बाइपास रोड में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा हुई.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआइ जागरूकता संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रदेश कार्यालय बाइपास रोड में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा हुई. संगठन के के पदाधिकारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार ने अपने विचार रखे. प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरफराज डब्लू वाहिदी, रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विकास कुमार, लोदीपुर पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद, मनोज मंडल, बंटी कुमार, मेराज आलम, रोहित कुमार, कार्तिक कुमार, मणिकांत चौधरी, नवीन कुमार सिंह, अरुण मंडल आदि उपस्थित थे.

जागृत युवा समिति ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

जागृत युवा समिति की ओर से बुधवार को मुंदीचक रेलवे कॉलोनी के समीप तुलसी पूजन दिवस मनाया गया. अतिथियों ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी के पौधे देवी-देवताओं की तरह पूजनीय हैं. युवाओं ने सोशल मीडिया से लेकर घर-घर 25 दिसंबर को तुलसी पूजन के रूप में मनाने का आग्रह किया. पूजन आयोजन में 150 से अधिक लोग शामिल हुए. इसमें तुलसी के महत्व पर चर्चा हुई. भजन, कीर्तन, तुलसी परिक्रमा के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी.कार्यक्रम के संयोजक प्यारे हिन्द ने कहा कि 2014 के बाद यह पर्व भारत के साथ अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा है. यह व्यापक होता जा रहा है. संदीप ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण से पंडित श्रीधर मिश्र ने की. कार्यक्रम में अमित आनंद, रोशन, अविनाश सिन्हा, नीतीश यादव, संदीप, सुमन साहा, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, तुलसी साहा, कामिनी साहा, प्रियंका कुमारी, उषा साहा, पूनम देवी, प्रार्थना साहा, गुड़िया देवी, मौसम कुमारी, मोनी देवी, संगीता देवी, अंजना साह, बुलबुल देवी, चंदा देवी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें