Road Accident: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है. जब सिक्योरिटी गार्ड शिव शंकर ठाकुर अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी करके नवगछिया के बिहपुर स्थित लत्तीपुर अपने घर लौट रहे थे. शिव शंकर ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.
असम राइफल्स रेजिमेंट में थे तैनात
मिली जानकारी के अनुसार शिव शंकर ठाकुर भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर 3 में बतौर सिक्योरिटी गार्ड प्रतिनियुक्त थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के फोन से उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे प्रतीक के बेटे सन्नी ने बताया कि हर दिन उनके पिता इसी समय पर ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौटते थे. बेटे ने बताया कि उनके पिता पूर्व सैनिक थे जोकि असम राइफल्स रेजिमेंट में तैनात थे.
शिलांग में थी पोस्टिंग
सेना में रहते हुए उनकी आखिरी पोस्टिंग शिलांग में थी. घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मौके पर विक्रमशिला सेतु टीओपी की पुलिस इसके बाद डायल 112 और फिर जीरोमाइल और बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से शव को तुरंत मायागंज अस्पताल भिजवा दिया. और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सहित अन्य समानों को जब्त कर लिया.