19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: शौच के लिए निकली दो महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने विक्रमशिला सेतु पथ को किया जाम

भागलपुर में रविवार की सुबह शौच के लिए निकली दो महिला सड़क हादसे का शिकार हो गयी. अनियंत्रित ट्रक भी गड्ढे में पलट गया. ड्राइवर भागने में कामयाब रहा वहीं खलासी को लोगों ने दबोच लिया.

भागलपुर में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. नवगछिया – परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर गरैया गांव के पास रविवार को भागलपुर से नवगछिया की तरफ जा रही सरिया लदे ट्रक के चपेट में आने से सुबह शौच जा रही दो महिलाओं की मौत हो गई है. घटना के के क्रम में अनियंत्रित ट्रक एक चाय दुकान और एक सैलून को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गई.

हादसे के तुरंत बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया जबकि ग्रामीणों ने आंशिक रूप से घायल हुए देवघर निवासी खालसी निरंजन मांझी को दबोच लिया. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 5 घंटे तक विक्रमशिला सेतु पथ को जाम कर दिया.

नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार और परबत्ता थाना के थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और पांच लाख रुपया मुआवजा देने का अश्वास देकर जाम हटवाया. फिर दोपहर 12:00 बजे तक परवत्ता पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

मृत महिलाओं में गरैया निवासी विपिन यादव की पत्नी 40 वर्षीय रंजू देवी और स्वर्गीय नरेश यादव की 50 वर्षीय पत्नी रूबी देवी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं शौच जाने के क्रम में सड़क पार कर रही थी और इसी बीच एक ट्रक ने अनियंत्रित और लापरवाही पूर्वक परिचालन करते हुए दोनों महिलाओं को रौंद दिया फिर एक चाय दुकान और एक सैलून को तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटी. घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें