बुलेट चलाकर बरात में शामिल होने जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत, शादी के घर में पसरा मातम
रंगरा ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ओवर ब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में बारात जा रहे बाइक सवार मामा भांजे की मौत हो गई है. जानकारी मिली है कि दोनों रविवार को देर रात भागलपुर सबौर के बजलपुर गांव से कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव बारात जा रहे थे. दोनों मृतकों का नाम मुकेश कुमार है. दोनों की उम्र लगभग 34 - 35 वर्ष है. एक सबौर बजलपुर का निवासी है तो दूसरा भागलपुर के एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर गांव का निवासी है.
रंगरा ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ओवर ब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में बारात जा रहे बाइक सवार मामा भांजे की मौत हो गई है. जानकारी मिली है कि दोनों रविवार को देर रात भागलपुर सबौर के बजलपुर गांव से कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव बारात जा रहे थे. दोनों मृतकों का नाम मुकेश कुमार है. दोनों की उम्र लगभग 34 – 35 वर्ष है. एक सबौर बजलपुर का निवासी है तो दूसरा भागलपुर के एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर गांव का निवासी है.
जानकारी मिली है कि हादसा किस तरह हुआ यह किसी ने नहीं देखा लेकिन दोनों मृतकों के शवों की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से दोनों की मौत हो गई है. सोमवार को दोपहर बाद तक दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर रंगरा पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बदलपुर निवासी मुकेश कुमार के छोटे भाई सिंटू कुमार की शादी रविवार की रात फलका थाना क्षेत्र के बरैटा गांव में होनी थी. मुकेश अपने मुकेश नाम के ही मामा के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से बारात में शामिल होने जा रहा था. दोनों मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन लोगों को लड़की वाले के यहां पहुंचने में काफी विलंब हो गया था वे लोग पहुंचे ही थे कि घटना की सूचना उन लोगों को मिली और उन लोगों ने शादी स्थगित कर घटनास्थल की ओर रवाना हुए.
थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस अज्ञात ट्रक का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है. इधर घटना के बाद मृतकों के परिजन गहरे सदमे में है.
बदलपुर निवासी मुकेश कुमार नोएडा में एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करते थे. 7 से 8 वर्ष पहले उसकी शादी खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव की बबीता कुमारी से हुई थी. मुकेश अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन पुत्रियों से भरा पूरा परिवार बेसहारा छोड़ गए हैं. इधर एकचारी के बड़ी मोहनपुर निवासी मुकेश कुमार अविवाहित थे और गांव में ही एक कपड़े की दुकान को संचालित करते थे.
मुकेश रविवार को दिन में ही अपने भांजे सिंटू कुमार की शादी में बारात जाने के लिए बजलपुर गांव आए थे. बारात जाने के लिए एक कोच की व्यवस्था की गई थी लेकिन कोच जगह कम पड़ जाने के कारण तीन से चार लड़कों ने बाइक से ही बारात जाने का फैसला लिया था जिसमें लड़के के भाई मुकेश कुमार और लड़के के मामा मुकेश कुमार भी शामिल थे. दोनों बुलेट मोटरसाइकिल से फलका के बरेटा गांव बारात जा रहे थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan