Bihar: भागलपुर के नवगछिया स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो की हाइवा से टक्कर, दर्जन भर यात्री जख्मी

भागलपुर के नवगछिया स्टेशन से सवारी भरकर आ रही ऑटो की टक्कर हाइवा से हो गयी. करीब एक दर्जन यात्री इसमें घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. चार लोगों को रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 5:29 PM

भागलपुर के नवगछिया में ऑटो और हाइवा की टक्कर में लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. नवगछिया रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो हादसे का शिकार हो गयी. विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया चौक पर ये घटना बुधवार को हुई. हाइवा से हुई टक्कर में ऑटो सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. नवगछिया में इलाज के बाद चार लोगों को रेफर कर दिया गया.

हादसे का शिकार हुए ऑटो के ड्राइवर ने बताया कि नवगछिया स्टेशन से 11 सवारियों को लेकर वो भागलपुर के सबौर जा रहे थे. इस दौरान विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया चौक पर पेट्रौल पंप के पास एक हाइवा ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.

एक जख्मी की पत्नी गौरी देवी ने बताया कि वो लुधियाना से आई थीं और नवगछिया स्टेशन पर उतरकर ऑटो पर सवार होकर घर जा रही थीं. उनका घर गोराडीह प्रखंड में आता है. लेकिन अचानक विक्रमशिला सेतु पहुंचने से पहले ही ऑटो की टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गयी. जिसमें उनके पति जख्मी हो गये हैं.

Also Read: Bihar: भागलपुर में नशेड़ियों का आतंक, सरेराह लोगों से छीनते रुपये, महिलाओं से करते छेड़खानी, पुलिस लाचार

दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि बुधवार को नवगछिया में एक और सड़क हादसा हुआ था जहां एक पिकअप वैन ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी थी.

(इनपुट: नवगछिया से अंजनी कश्यप )

Next Article

Exit mobile version