21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल

दो अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल

शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर मोड़ के पास बाइक और टेंपो की टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, वहीं सजौर थाना क्षेत्र के अमरपुर मेन रोड पर कुलहड़िया के समीप बाइक की टक्कर से कलश विसर्जन को जा रही महिला की मौत हो गयी. दोनों ही मामलों में पहले घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया था. जहां से एक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना 1. मेल देख वापस लौट रहे थे लोग, हादसे में हुए घायल शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर मोड़ के समीप की है. जहां बाइक और टेंपो की टक्कर में सात लोग हुए गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में ऑटो सवार लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुलशन सागर, सुदर्शन कुमार, श्वेता कुमारी, लता कुमारी, प्रीति कुमारी व रोहित यादव और बाइक सवार लोगांय गांव निवासी शिव कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुलशन सागर अपने भाई बहन और बहनोई के साथ टेंपो से मेला देख कर वापस लौट रहे थे. शिवकुमार बाइक से शाहकुंड की तरफ जा रहे थे. तभी किरणपुर मोड़ के पास बाइक-टेंपो की टक्कर हो गयी. मौके से एंबुलेंस ने सभी जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना 2. बाइक ने महिला को मार दी टक्कर भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग में कुल्हड़िया रोड के समीप एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. महिला की मौके पर मौत हो गयी. घटना रतनगंज बाजार स्थित सैदा पोखर के समीप की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला रतनगंज गांव निवासी बंशीधर शाह की पत्नी है. घटना को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि शनिवार सुबह रतनगंज की रहने वाली एक महिला नवरात्र पूजा समापन उपरांत अपने घर का कलश पास में ही सैदा पोखर में विसर्जन कर घर आने के क्रम में बाइक से धक्का लगने के कारण जख्मी हो गयी थी. तुरंत सजौर थाना की गश्ती दल ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाइक को जब्त कर धक्का मारने वाला युवक को गिरफ्तार किया गया. विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. घटना 3. बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारा धक्का, मौत मुंगेर जिला के असरगंज बाजार में विगत 9 अक्तूबर को बाइक के धक्के से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान शनिवार रात मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक असरगंज बाजार के रहने वाले सीताराम साह (76) थे. स्थानीय लोगों ने बाइक सहित उसके चालक को पकड़ लिया. इसके बाद बाइक को घायल के घर पर लगवा दिया गया. चालक बादल कुमार सिंह तारापुर के नारायणपुर का रहनेवाला है. घटना के बाद बाइक चालक उन लोगों के साथ इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कहकर आया था. पर उसी दिन मायागंज अस्पताल से वह फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक का एक ही बेटा है जो कटिहार में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें