सड़क हादसाें एक की मौत आधा दर्जन से अधिक जख्मी, रेफर

सन्हौला-पंजवारा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर तीन सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी है ओर दर्जन भर से अधिक यात्री जख्मी हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 1:21 AM

सन्हौला-पंजवारा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर तीन सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी है ओर दर्जन भर से अधिक यात्री जख्मी हो गये हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया है. मुख्य मार्ग के मकरपुर गांव के पास बीती रात ऑटो-बाइक की टक्कर हुई, जिसमे बाइक चालक समीर कुमार (22)पिता कारू दास खीरीडार गांव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक पर उसके साथ बैठे विश्वनाथ मंडल का 18 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस हादसे में ऑटो चालक व ऑटो पर सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक जख़्मी हो गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फाजीलपुर गांव के सुदर्शन मंडल अपने ऑटो से परिवार को दुर्गा पूजा मेला घुमाने मुख्य मार्ग होकर ओलपुरा जा रहा था. मकरपुर गांव के पास घोघा की ओर से आ रही बाइक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. बाइक चालक की मौत ओर उस पर सवार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सन्हौला पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुटी है. दूसरी घटना मुर्गियाचक पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मो उस्मान (60) पिता सोकत अंसारी सुकसेना गांव का मो शहनाज(30) पिता जहिर भूराखाप जख्मी है. तीसरी घटना मुख्य मार्ग स्थित भुड़िया मोड के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मो नसीम अहमद (37) पिता सगीर अहमद बनरचूहा महागामा झारखंड व मो सब्बीर (25) पिता मुर्शिद सन्हौला गंभीर रूप से जख्मी है. दो-दो जगह सड़क हादसा से अस्पताल परिसर में परिजनों की काफी भीड़ जमा हो गयी. अस्पताल में मरीज का चिठ्ठा कटाने में हुई देरी को लेकर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर राहुल कुमार व मरीज के परिजनों से अस्पताल परिसर में ही काफी देर तक बक झक शुरू हो गयी. कुछ देर तक अस्पताल परिसर में हंगामा की स्थिति बनी रही. काफी लोगों ने समझा बुझा कर मामला को शांत कराया. सन्हौला पुलिस ने सभी बाइक व ऑटो को जब्त कर थाना लाया और उचित कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version