Bihar News: भागलपुर के इन इलाकों में होगा सड़क और नाला निर्माण, 1.26 करोड़ रुपये का टेंडर जारी

Bihar News: भागलपुर में 1.26 करोड़ की लागत से सड़क और नाला निर्माण कार्य के लिए निगम ठेकेदार नियुक्त करेगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही यूडीएचडी से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है.

By Anand Shekhar | September 7, 2024 8:45 PM
an image

Bihar News: भागलपुर शहर में तीन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नगर निगम कांट्रैक्टर बहाल करेगा. इसके लिए उन्होंने निविदा जारी कर दी है. यह काम सड़क और नाला निर्माण से संबंधित है. इन काम को कुछ दिन पहले ही नगर विकास व आवास विभाग (यूडीएचडी) ने तत्कालीन नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के अनुरोध पर प्रशासनिक स्वीकृति दी है. अब निगम ने आगे की कार्रवाई करते हुए सड़क और नाला निर्माण के कार्यों के लिए टेंडर जारी किया है. दरअसल, यह काम निगम कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा. इस पर 1.26 करोड़ खर्च होंगे.

तत्काल खर्च कर सकेंगे 01 करोड़ 77 हजार रुपये

नगर निगम तीनों महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर फिलहाल एक करोड़ 77 हजार 840 रुपये ही खर्च कर सकेगा. दरअसल, यूडीएचडी ने इतनी ही राशि तत्काल व्यय के लिए स्वीकृत की है. वहीं, शेष राशि करीब 25 लाख 19 हजार की स्वीकृति अभी नहीं मिली है.

ये होंगे कार्य

  1. वार्ड नंबर 24 के जिबु झा लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ का निर्माण : 61. 69 लाख रुपये
  2. वार्ड नंबर 24 में गुलजारी लाल लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ का निर्माण : 21. 25 लाख रुपये
  3. वार्ड 25 में शिवाजी पथ लेन में आरसीसी नाला एवं पीसीसी पथ सहित काशी मित्री लेन में पीसीसी पथ एवं कवर स्लैब का निर्माण : 43.05 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे बनेगा विकास का नया आयाम, गंगा पर टू लेन ब्रिज से कम होगा दबाव

23 सितंबर को खुलेगा टेंडर, बहाल होगा कांट्रैक्टर

वार्ड नंबर 24 व 25 में सड़क व नाला निर्माण के लिए निगम की ओर से निविदा की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. यह 23 सितंबर को खुलेगा. इसमें बिड रेट जिस कांट्रैक्टर का सबसे कम होगा, उन्हें काम कराने के लिए वर्क ऑर्डर जारी करेगा. प्री-बिड मीटिंग के लिए 14 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.

इस वीडियो को भी देखें: जेपी नड्डा की सभा में निकला सांप

Exit mobile version