TMBU के पीछे बन रही सड़क होगी ध्वस्त, जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का निर्देश

टीएमबीयू के कुलपति ने अधिकारियों के साथ पीजी गर्ल्स हॉस्टल के पीछे बन रही पक्की सड़क का निरीक्षण किया और इसे अवैध घोषित कर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विभाग को इसे मौके से ध्वस्त करने का निर्देश दिया

By Anand Shekhar | July 9, 2024 9:36 PM
an image

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सीनेट हॉल और पीजी गर्ल्स हॉस्टल के पीछे बनी रही पक्की सड़क को अवैध करार दिया. अधिकारियों के साथ कुलपति ने मंगलवार को स्थल का जायजा लिया और कानूनी कार्रवाई के साथ ही अब तक बनी सड़क को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि करीब 100 मीटर से ज्यादा रास्ते को पक्कीकरण करने का प्रयास किया जा रहा था.

कुलपति प्रो लाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की जमीन है. यहां बगैर अनुमति के सड़क का निर्माण अवैध है. उन्होंने विवि इंजीनियर संजय कुमार को निर्देश दिया है रास्ते को ध्वस्त कराएं. इसके अलावा विवि की सीमा पर टूटी बाउंड्री की जल्द मरम्मत कराने को कहा. निरीक्षण के क्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र, विवि अभियंता संजय कुमार, अंजनी कुमार सहित निजी सुरक्षा गार्ड आदि शामिल थे.

जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का निर्देश

कुलपति ने विवि इंजीनियर को निर्देश दिया है कि विवि की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखें. साथ ही सदर एसडीओ व स्थानीय थाना को भी इसकी जानकारी लिखित रूप में दें. सड़क को ध्वस्त करने की जानकारी भी प्रशासनिक अधिकारियों को देने के लिए कहा है. वीसी ने कहा कि ऐसे लोगों का भी पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों के मिली भगत से विवि की जमीन पर रास्ता का पक्कीकरण किया जा रहा है. इसके लिए संबंधित अधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

कुलपति ने पीएनए साइंस कॉलेज के रास्ता को देखा

कुलपति व अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पीएनए साइंस कॉलेज के रास्ते को भी देखा. वीसी ने अधिकारी से पूछा कि कॉलेज का रास्ता किस तरफ से है. अधिकारियों ने बताया कि भूतनाथ मंदिर की तरफ से कॉलेज का आने-जाने का रास्ता है. मौके से वीसी ने कॉलेज इंस्पेक्टर से पूछा कि कॉलेज को एफिलिएशन कैसे दिया गया है. इसकी फाइल बढ़ाने का निर्देश दिया है.

बिजली का खंभा खड़ा हुआ तो हो गए परेशान

वीसी ने निरीक्षण के क्रम में सीनेट हॉल के पीछे से लेकर अवैध रूप से बनाये जा रहे रास्ते के किनारे बिजली खंभा अवैध रूप से गाढ़े जाने पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ हो जाता है. विवि के अधिकारियों को कोई जानकारी तक नहीं रहती है. विवि इंजीनियर को अविलंब बिजली खंभा हटाने का निर्देश दिया है.

अज्ञात के खिलाफ दर्ज होगा प्राथमिकी

वीसी प्रो लाल ने अवैध रूप से सड़क बनाने वाले अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है. साथ ही विवि इंजीनियर को एफआईआर से संबंधित आवेदन तैयार करने के लिए अधिकृत किया है. ताकि रजिस्ट्रार द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर करने के बाद विवि थाना में केस दर्ज कराया जा सके.

Exit mobile version