करोड़ों की लागत से बनी सड़क बाढ़ में ध्वस्त
करोड़ों की लागत से बनी सड़क बाढ़ में ध्वस्त
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, रंगरा चौक प्रखंड व कटिहार जिले की सीमावर्ती सड़क बाढ़ आने के कुछ माह पूर्व ही सात करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग ने सात किलोमीटर लंबा बनाया था. इस सडक के निर्माण से गोपालपुर, रंगरा व कटिहार जिले के दर्जनों गांवों को एनएच-31 पर आने में काफी सहुलियत होने लगी थी. उक्त सड़क बाढ़ की भेंट चढ़ गयी. सड़क पर अचानक बाढ़ का पानी आने से सड़क का आधा हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिससे यह सड़क चलने योग्य नहीं है. हालांकि विभाग ने सड़क को तत्काल मोटरेबुल बनाने का कार्य किया जा रहा है. उक्त सड़क दियारा क्षेत्र आने-जाने की प्रमुख सड़क है. उक्त सड़क के टूटने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग होने के कगार पर है. तीसरी बार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ का पानी इस सड़क पर चढ़ने लगा है. सहायक अभियंता ई अरविंद कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण तय समय से पूर्व करा लिया गया था.कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हम लोगों ने इस सड़क को काफी कम समय में बनवाया था. बाढ़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण होने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय रंगरा जाने में 10 से 15 मिनट लगता था. अब सड़क टूटने से डुमरिया हो कर घूम कर जाने में काफी अधिक समय लगेगा.
एनएच 80 पर देर रात डायवर्सन तैयार, आवागमन बहाल
पीरपैंती एनएच-80 पर देर रात ध्वस्त डायवर्सन को तैयार कर आवागमन बहाल कर दिया गया है. पीरपैंती बाजार से बाखरपुर होकर बाबूपुर जानेवाली आरसीडी सड़क पर चौखंडी मुस्तफापुर के पास पुलिया टूट गयी, जिससे डेढ़ लाख लोगों का प्रखंड मुख्यालय से आवागमन बंद हो गया. अब यह पुलिया कितने दिनों में बन कर तैयार होगी, यह तो भविष्य बतायेगा, लेकिन उतने दिनों तक लोगों की परेशानियां बरकरार रहेगी. इधर एनएच-80 पर मजरोही के पास पुरानी पुलिया की जगह नयी पुलिया बनाने को लेकर विभाग ने डायवर्सन बना कर पुराने पुलिया को तोड़ कर नयी पुलिया बनाने की प्रक्रिया शुरू थी. गुरुवार को लगातार तेज बारिश व पानी के बहाव में डायवर्सन टूट गया, जिससे पीरपैंती से मिर्जाचौकी की ओर आवागमन बंद हो गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार के निर्देश पर डीपीएम की ओर से युद्धस्तर पर डायवर्सन बनाने का काम देर रात तक चलाया गया. इस बीच करीब तीन घंटों तक एनएच 80 पर आवागमन बंद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है