20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर को झारखंड से जोड़ने वाली सड़क की बेहतरी के लिए 21 करोड़ का प्रस्ताव मंजूर

बिहार और झारखंड के बीच आवाजाही को सुगम बनाने के लिए बिहार सरकार भागलपुर में सड़कों का निर्माण करने जा रही है. रसलपुर होते हुए हनवारा तक जाने वाली खरहरा-संथाल परगना सड़क को पथ निर्माण विभाग के मानक पर नये सिरे से तैयार कराया जायेगा.

भागलपुर. भागलपुर को झारखंड से जोड़नेवाली सड़क की बेहतरी व निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने 21 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया. रसलपुर होते हुए हनवारा तक जाने वाली खरहरा-संथाल परगना सड़क को पथ निर्माण विभाग के मानक पर नये सिरे से तैयार कराया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रस्ताव पटना मुख्यालय भेजा है. सड़क 5.5 मीटर चौड़ी बनवायी जायेगी. 12 किलोमीटर लंबी सड़क का प्रस्ताव 21 करोड़ से बना कर मुख्य अभियंता को भेजा गया है. विभाग के एसडीओ न्यूटन कुमार ने बताया कि सन्हौला प्रखंड की इस सड़क को भारी वाहनों के लोड के हिसाब से तैयार कराया जाना है. आरडब्ल्यूडी के मानकों के अनुसार इस सड़क के भार ढोने की क्षमता 9 टन की है. 5.5 मीटर चौड़ी करके इस सड़क के भार ढोने की क्षमता 40 टन की जानी है. जलजमाव से लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए ड्रेनेज का भी निर्माण कराया जायेगा.

6.40 करोड़ की 37 योजनाओं के लिए निकाली लॉटरी

नगर निगम सभागार में शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता विकास कुमार की अध्यक्षता में 6.40 करोड़ रुपये की 37 योजनाओं के लिए लाटरी निकाली गयी. योजना शाखा प्रभारी मो रेहान अहमद ने बताया कि इन योजनाओं के लिए 289 संवेदक ने निविदा पत्र भरा था. इसमें से तकनीकी और कागजात संबंधित त्रुटियों के कारण 40 संवेदक के निविदा पत्र को अमान्य घोषित कर दिया गया था. 249 संवेदक ने एक दर पर निविदा पत्र भरा था. इस कारण तकनीकी टीम के समक्ष लाटरी निकाली गयी. प्रत्येक ग्रुप की निविदा का अलग लाटरी निकाली गयी. किसी में 12 तो किसी में तीन संवेदक निविदा पत्र भरा था. डिब्बे में उनके नामों की पर्ची डाली गयी. सभागार में किसी एक व्यक्ति के माध्यम से पर्चा निकाली गयी.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें