मीराचक में विरोध के बाद भी पथ का निर्माण जारी, दंडाधिकारी व पुलिस तैनात
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बरारी पंचायत के मीराचक से ज्योति विहार मोहल्ला से एनएच को जोड़ने के लिए पथ निर्माण का कार्य दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बरारी पंचायत के मीराचक से ज्योति विहार मोहल्ला से एनएच को जोड़ने के लिए पथ निर्माण का कार्य दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. इस दौरान एक पक्ष का विरोध जारी रहा. दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की वजह से कार्य निर्बाध जारी रहा. बुधवार को सड़क निर्माण का कार्य अधूरा रह गया था. अंधेरा होने की वजह से दंडाधिकारी और बल वापस लौट गये थे. जिसके बाद इलाके में फायरिंग की घटना होने की चर्चा फैल गयी. हालांकि, पुलिस की जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई.
विरोध के दौरान हुआ हल्ला, कराया गया शांतगुरुवार को भी पुलिस और दंडाधिकारी के जाने के बाद स्थानीय लोग विरोध करते हुए हो हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया. जिसमें अधिकांश महिला के शामिल थीं. इसकी सूचना जीरोमाइल पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करने वालों को शांत कराया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी दंडाधिकारी और बलों की मौजूदगी में सड़क निर्माण कराये जाने की बात बतायी गयी.
21 डिसमिल जमीन को अपना बता कर रहे विरोध
शांति-व्यवस्था के बीच दंडाधिकारी और बलों की निगरानी में मीराचक में सड़क निर्माण किया जा रहा है. किसी भी प्रकार के विरोध होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग सदर एसडीएम कर रहे हैं.
– राज, सिटी एसपी, भागलपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है