24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी के मीराचक में विरोध के बावजू पथ निर्माण जारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस तैनात

बरारी के मीराचक में विरोध के बावजू पथ निर्माण जारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस तैनात

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बरारी पंचायत के मीराचक से ज्योति विहार मोहल्ला से एनएच को जोड़ने के लिए पथ निर्माण का कार्य दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. हालांकि इस दौरान एक पक्ष की ओर से विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि दंडाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की वजह से किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की घटना उत्पन्न नहीं हुई. बता दें कि बुधवार को सड़क निर्माण का कार्य अधूरा रह गया था. अंधेरा होने की वजह से दंडाधिकारी और बल वापस लौट गये थे. जिसके बाद इलाके में फायरिंग की घटना होने की चर्चा फैल गयी. हालांकि पुलिस की जांच में फायरिंग जैसी कोई भी घटना कारित नहीं होने की बात कही गयी. विरोध के दौरान हुआ हल्ला, कराया गया शांत गुरुवार को भी पुलिस और दंडाधिकारी के जाने के बाद स्थानीय लोग विरोध करते हुए हो हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया. जिसमें अधिकांश महिला के शामिल थी. इसकी सूचना जीरोमाइल पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करने वालों को शांत कराया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी दंडाधिकारी और बलों की मौजूदगी में सड़क निर्माण कराये जाने की बात बतायी गयी. 21 डिसमिल जमीन को अपना बता कर रहे विरोध स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार ज्योति विहार और मीराचक को एनएच से जोड़ने के लिए किये जा रहे सड़क निर्माण के कार्य में पीसीसी पथ लगभग पांच सौ तीस फीट का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गयी है. जिसका विरोध एक स्थानीय किसान कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सड़क निर्माण मे जिस भूमि का उपयोग किया जा रहा है उसमें से 21 डिसमिल भूमि का हिस्सा उनका है. इसको लेकर उनकी ओर से न्यायालय में वाद भी दाखिल किया गया है. जिसकी सुनवाई लंबित है. कोट : शांति-व्यवस्था के बीच दंडाधिकारी और बलों की निगरानी में मीराचक में सड़क निर्माण किया जा रहा है. किसी भी प्रकार के विरोध होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग सदर एसडीएम कर रहे हैं. – राज, सिटी एसपी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें